अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की सत्था कालोनी में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि घटना शाम 5 बजकर 15 मिनट के आसपास हुई.
कोतवाली थाने के विकास वाघ ने कहा, 'एक निर्माणाधीन मकान की एक दीवार ढह गई और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर श्रमिकों को बाहर निकाला. हालांकि, अस्पताल ले जाते समय तीनों ने दम तोड़ दिया.'
पढ़ें- महाराष्ट्र में वरिष्ठ पत्रकार ने की आत्महत्या, पुलिस ने किया केस दर्ज
उन्होंने कहा कि घटना में घायल एक अन्य कार्यकर्ता को अहमदनगर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.