देहरादून : गंगा के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक की पैदल यात्रा कर रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के फिसलने से उनके पैर में चोट आई है. इस दौरान डॉक्टरों ने उनको तीन सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में अब उनकी है पैदल यात्रा रुक सकती है.
गंगोत्री से गंगाजल लेकर गंगासागर तक की पदयात्रा पर निकली भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती बीते रोज ऋषिकेष के ब्रह्मपुरी स्थित आश्रम पहुंचीं. यहां पर विश्राम करने के बाद उनको आगे की यात्रा प्रारंभ करनी थी, लेकिन अचानक पैर फिसलने की वजह से उनके पैर में गंभीर चोट आ गई. चोट लगने के बाद आश्रम के द्वारा चिकित्सक को बुलाया गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया. इसमें उन्होंने पाया कि उनकी एड़ी में चोट आई है.
पढ़ें : ढोल बजते ही अचानक नाचने लगे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, ग्रामीण करने लगे पूजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का उपचार करने गए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश द्विवेदी ने बताया कि उनके एड़ी में चोट लगी है. उन्होंने उमा भारती को तीन सप्ताह अराम करने की सलाह दी गई है. उसके साथ ही उन्होंने एक्स-रे करवाने के लिए कहा है.