ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी आबकारी उप-निरीक्षक बर्खास्त

उज्जैन में नाबालिग से लगातार 11 माह तक दुष्कर्म करने वाले आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. सीएम शिवराज का कहना है कि सरकार मासूम बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

Female crime
महिला अपराध पर मध्यप्रदेश सीएम सख्त
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:18 PM IST

भोपाल : महिला अपराध को लेकर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सख्ती दिखाई है. मामला उज्जैन का है, जहां नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपराधों को लेकर जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है और बच्चियों से इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए थे.

खासतौर से महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली अपराधों पर शक्ति से लगाम लगाने के निर्देश दिए थे. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक सरकार अपराधों को लेकर बेहद गंभीर है और तमाम माफियाओं और संगठित अपराधों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है.

पढ़े : कर्नाटक : 'लेडी सिंघम तुंगा' का नाम सुनकर कांप उठते हैं अपराधी

गौरतलब है कि 17 वर्षीय नौकरानी से 11 माह तक दुष्कर्म करने के मामले में उज्जैन के आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग के अश्लील वीडियो भी बनाए थे.

भोपाल : महिला अपराध को लेकर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सख्ती दिखाई है. मामला उज्जैन का है, जहां नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपराधों को लेकर जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है और बच्चियों से इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए थे.

खासतौर से महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली अपराधों पर शक्ति से लगाम लगाने के निर्देश दिए थे. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक सरकार अपराधों को लेकर बेहद गंभीर है और तमाम माफियाओं और संगठित अपराधों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है.

पढ़े : कर्नाटक : 'लेडी सिंघम तुंगा' का नाम सुनकर कांप उठते हैं अपराधी

गौरतलब है कि 17 वर्षीय नौकरानी से 11 माह तक दुष्कर्म करने के मामले में उज्जैन के आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग के अश्लील वीडियो भी बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.