ETV Bharat / bharat

महबूबा के झंडे वाले बयान के खिलाफ उधमपुर में प्रदर्शन - उधमपुर में प्रदर्शन

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के झंडे वाले बयान पर विवाद बढ़ गया है. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने महबूबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इसके अलवा प्रदर्शनाकियों ने कहा कि इस तरह के बयान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उधमपुर में प्रदर्शन
उधमपुर में प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:35 PM IST

उधमपुर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की तरफ से तिरंगे झंडे को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शहर के युवाओं ने सलाथिया चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह के बयान को किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महबूबा मुफ्ती एक बार फिर से हालात को खराब करने का प्रयास कर रही हैं.

इसके अलवा प्रदर्शनकारियों ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की. प्रदर्शनकारियों ने दोपहर दो बजे हाथों में तिरंगे लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान गगन शर्मा व अन्य युवाओं ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती लगातार इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं.

उधमपुर में युवाओं का प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद नई व्यवस्था को पूरे प्रदेश ने अपना लिया है और इसको लेकर अब कोई विवाद नहीं है. मगर महबूबा मुफ्ती जैसे नेता लगातार गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर पहले भी भारत का हिस्सा था और अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी देश की ही हिस्सा है. इसको कोई भी अलग नहीं कर सकता है. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पहले भी हाथ में तिरंगा थामा था और आगे भी इसी को थाम कर आगे चलेंगे.

यह भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला बोले- यह जमात राष्ट्र विरोधी नहीं, भाजपा विरोधी

मुफ्ती 14 महीने तक हिरासत में थीं. उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई महज अनुच्छेद 370 की वापसी तक सीमित नहीं है, बल्कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भी है.

उन्होंने कहा था कि जबतक हमारा झंडा हमें वापस नहीं मिलेगा, हम कोई और झंडा नहीं फहराएंगे. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के हित में दिलचस्पी नहीं है.

उधमपुर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की तरफ से तिरंगे झंडे को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शहर के युवाओं ने सलाथिया चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह के बयान को किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महबूबा मुफ्ती एक बार फिर से हालात को खराब करने का प्रयास कर रही हैं.

इसके अलवा प्रदर्शनकारियों ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की. प्रदर्शनकारियों ने दोपहर दो बजे हाथों में तिरंगे लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान गगन शर्मा व अन्य युवाओं ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती लगातार इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं.

उधमपुर में युवाओं का प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद नई व्यवस्था को पूरे प्रदेश ने अपना लिया है और इसको लेकर अब कोई विवाद नहीं है. मगर महबूबा मुफ्ती जैसे नेता लगातार गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर पहले भी भारत का हिस्सा था और अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी देश की ही हिस्सा है. इसको कोई भी अलग नहीं कर सकता है. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पहले भी हाथ में तिरंगा थामा था और आगे भी इसी को थाम कर आगे चलेंगे.

यह भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला बोले- यह जमात राष्ट्र विरोधी नहीं, भाजपा विरोधी

मुफ्ती 14 महीने तक हिरासत में थीं. उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई महज अनुच्छेद 370 की वापसी तक सीमित नहीं है, बल्कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भी है.

उन्होंने कहा था कि जबतक हमारा झंडा हमें वापस नहीं मिलेगा, हम कोई और झंडा नहीं फहराएंगे. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के हित में दिलचस्पी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.