ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्रः आज शपथ लेंगे उद्धव, छत्रपति शिवाजी के दौर जैसा सेट - ठाकरे परिवार

पिछले एक महीने से महाराष्ट्र की सियासत में सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक अब थम चुकी है. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' राज्य में सरकार का गठन करेगा. शिवसेना पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे आज सीएम पद की शपथ लेंगे.

etvbharat
उद्धव ठाकरे.
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 3:31 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में आज से ठाकरे राज की शुरुआत होने जा रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को नेता चुना है, जिसका मतलब है कि राज्य की सत्ता अब उद्धव के हाथों में होगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सोनिया गांधी के जाने पर सस्पेंस बना हुआ है. उद्धव ने पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया है.

मोहन भागवत को नहीं दिया न्योता
उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को न्योता नहीं दिया गया है. हिंदुत्व की विचारधारा वाले आरएसएस और शिवसेना का पुराना साथ रहा है.

शिवाजी पार्क में तैयारियां जोरों पर

शिवाजी महाराज के किले जैसा सेट
उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह के लिए स्टेज तैयार करने वाले मशहूर आर्ट डॉयरेक्टर नितिन देसाई ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे शिवाजी पार्क की थीम छत्रपति शिवाजी महाराज के गढ़ किले की रखी गई. मंच के ऊपर राजमुद्रा बनाई गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मंच को 24 घंटे के अंदर बनाना मुश्किल था, लेकिन कम समय शिवाजी महाराज की प्रेरणा, बालासाहेब के आशीर्वाद और उद्धव ठाकरे के सहयोग से यह मुमकिन हो सका. इस स्टेज के माध्यम से मराठी कला-संस्कृति भी दिखाई जाएगी.

नितिन देसाई से बातचीत

उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. शिवाजी पार्क में तैयारियां जोरों पर हैं. शिवाजी पार्क स्थित बाला साहेब के समाधि स्थल को फूल-माला से सजाया गया है.

बाला साहेब के समाधि स्थल को सजाया गया

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इन सुरक्षा इंतजामों के तहत शिवाजी पार्क की सुरक्षा में कम से कम 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. साथ ही कहा कि भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'लोगों को किसी तरह का बैग या पानी की बोतल ले जाने की इजाजत नहीं मिलेगी.'

वरिष्ठ पत्रकार योगेश त्रिवेदी से बातचीत

आदित्य ठाकरे को मंत्रिमंडल में शामिल करने के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल करने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है. उद्धव ठाकरे अब उनके पिता नहीं है, राज्य के मुख्यमंत्री हैं. यह निर्णय उद्धव ठाकरे लेंगे.

शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान

तीनों दलों से दो-दो नेता लेंगे शपथ
राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि उद्धव के साथ तीनों पार्टियों के एक-एक या दो-दो प्रमुख नेता भी शपथ ग्रहण करेंगे. उपमुख्यमंत्री व डिप्टी स्पीकर का पद राकांपा और विधानसभा स्पीकर का पद कांग्रेस के पास रहेगा.

etvbharat
मुंबई में लगे उद्धव ठाकरे के पोस्टर्स

ये नेता लेंगे शपथ
शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे मंत्री पद की शपथ लेंगे.

इसके अलावा एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल और छगन भुजबल मंत्रीपद की शपथ लेने जा रहे हैं.

etvbharat
जयंत पाटील और छगन भुजबल

पृथ्वीराज चव्हाण बन सकते हैं स्पीकर
उन्होंने कहा, 'हम सदन के अध्यक्ष के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नाम को आगे बढ़ा रहे हैं.' पार्टी नेता ने कहा कि राज्य में कांग्रेस को 12 कैबिनेट पद मिलने की संभावना है, जबकि बाकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना द्वारा साझा की जाएगी.

etvbharat
कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे के पोस्टर्स

उद्धव ठाकरे ने किया था एलान- शिवसैनिक को CM बनाने का बालासाहेब से किया वादा पूरा करूंगा

हर क्षेत्र के दिग्गज को न्योता
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, खेल, व्यापार और फिल्मी सितारों को न्योता भेजा गया है.

etvbharat
उद्धव ठाकरे

इन्हें भी भेजा गया आमंत्रण
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख और उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलुगु देशम पार्टी की चीफ चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को न्योता दिया गया है.

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा, शपथ ग्रहण में आमंत्रित

नतीजों के बाद टूटा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन
शिवसेना व भाजपा ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था, लेकिन मंत्री पदों व मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों मतभेद पैदा हो गया और गठबंधन टूट गया. 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद महाराष्ट्र में बीते एक महीनों से खूब राजनीतिक ड्रामा चला है.

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में आज से ठाकरे राज की शुरुआत होने जा रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को नेता चुना है, जिसका मतलब है कि राज्य की सत्ता अब उद्धव के हाथों में होगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सोनिया गांधी के जाने पर सस्पेंस बना हुआ है. उद्धव ने पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया है.

मोहन भागवत को नहीं दिया न्योता
उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को न्योता नहीं दिया गया है. हिंदुत्व की विचारधारा वाले आरएसएस और शिवसेना का पुराना साथ रहा है.

शिवाजी पार्क में तैयारियां जोरों पर

शिवाजी महाराज के किले जैसा सेट
उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह के लिए स्टेज तैयार करने वाले मशहूर आर्ट डॉयरेक्टर नितिन देसाई ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे शिवाजी पार्क की थीम छत्रपति शिवाजी महाराज के गढ़ किले की रखी गई. मंच के ऊपर राजमुद्रा बनाई गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मंच को 24 घंटे के अंदर बनाना मुश्किल था, लेकिन कम समय शिवाजी महाराज की प्रेरणा, बालासाहेब के आशीर्वाद और उद्धव ठाकरे के सहयोग से यह मुमकिन हो सका. इस स्टेज के माध्यम से मराठी कला-संस्कृति भी दिखाई जाएगी.

नितिन देसाई से बातचीत

उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. शिवाजी पार्क में तैयारियां जोरों पर हैं. शिवाजी पार्क स्थित बाला साहेब के समाधि स्थल को फूल-माला से सजाया गया है.

बाला साहेब के समाधि स्थल को सजाया गया

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इन सुरक्षा इंतजामों के तहत शिवाजी पार्क की सुरक्षा में कम से कम 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. साथ ही कहा कि भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'लोगों को किसी तरह का बैग या पानी की बोतल ले जाने की इजाजत नहीं मिलेगी.'

वरिष्ठ पत्रकार योगेश त्रिवेदी से बातचीत

आदित्य ठाकरे को मंत्रिमंडल में शामिल करने के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल करने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है. उद्धव ठाकरे अब उनके पिता नहीं है, राज्य के मुख्यमंत्री हैं. यह निर्णय उद्धव ठाकरे लेंगे.

शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान

तीनों दलों से दो-दो नेता लेंगे शपथ
राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि उद्धव के साथ तीनों पार्टियों के एक-एक या दो-दो प्रमुख नेता भी शपथ ग्रहण करेंगे. उपमुख्यमंत्री व डिप्टी स्पीकर का पद राकांपा और विधानसभा स्पीकर का पद कांग्रेस के पास रहेगा.

etvbharat
मुंबई में लगे उद्धव ठाकरे के पोस्टर्स

ये नेता लेंगे शपथ
शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे मंत्री पद की शपथ लेंगे.

इसके अलावा एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल और छगन भुजबल मंत्रीपद की शपथ लेने जा रहे हैं.

etvbharat
जयंत पाटील और छगन भुजबल

पृथ्वीराज चव्हाण बन सकते हैं स्पीकर
उन्होंने कहा, 'हम सदन के अध्यक्ष के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नाम को आगे बढ़ा रहे हैं.' पार्टी नेता ने कहा कि राज्य में कांग्रेस को 12 कैबिनेट पद मिलने की संभावना है, जबकि बाकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना द्वारा साझा की जाएगी.

etvbharat
कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे के पोस्टर्स

उद्धव ठाकरे ने किया था एलान- शिवसैनिक को CM बनाने का बालासाहेब से किया वादा पूरा करूंगा

हर क्षेत्र के दिग्गज को न्योता
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, खेल, व्यापार और फिल्मी सितारों को न्योता भेजा गया है.

etvbharat
उद्धव ठाकरे

इन्हें भी भेजा गया आमंत्रण
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख और उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलुगु देशम पार्टी की चीफ चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को न्योता दिया गया है.

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा, शपथ ग्रहण में आमंत्रित

नतीजों के बाद टूटा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन
शिवसेना व भाजपा ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था, लेकिन मंत्री पदों व मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों मतभेद पैदा हो गया और गठबंधन टूट गया. 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद महाराष्ट्र में बीते एक महीनों से खूब राजनीतिक ड्रामा चला है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.