ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में शिवसेना का CM बनाने का बालासाहेब से किया वादा पूरा करूंगा : उद्धव ठाकरे - शिवसेना का मुख्यमंत्री

21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने है. खबर है कि इस चुनाव में शिवसेना और भाजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. दोनो पार्टियों के बीच 50-50 के अनुपात में सीटों के बंटवारे को लेकर बात चल रही है. इसी बीच उद्धव ठाकरे ने भाजपा को कड़ा संकेत देते हुए बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:36 AM IST

मुंबई: शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे से वादा किया था कि एक दिन एक शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा.

उद्धव ठाकरे के इस बयान को गठबंधन के शिवसेना के साथी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक कड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

ठाकरे ने शीर्ष पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, 'मैंने बालासाहेब से यह वादा किया था कि मैं एक दिन शिवसैनिक को राज्य का मुख्यमंत्री बनाऊंगा. मैं उनसे किए वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना का केसरिया झंडा दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा की इमारत में लहराना चाहिए.

पढ़ें-कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

हालांकि गठबंधन को लेकर किसी भी आशंका को दूर करते हुए, ठाकरे ने कहा कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से गठबंधन किया जाएगा और बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.

ठाकरे ने कहा, 'अगर यह गठबंधन आगे बढ़ता है तो हम पीठ पर वार नहीं करेंगे. हम खुल कर अपनी बात रखेंगे.'

शिवसेना और भाजपा खुद के लिए 50-50 के अनुपात में सीटों का बंटवारा चाह रही है. इसके तहत दोनों पार्टियों को 135-135 सीटें मिलेंगी और 288 सदस्यीय विधानसभा में 18 सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी.

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

मुंबई: शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे से वादा किया था कि एक दिन एक शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा.

उद्धव ठाकरे के इस बयान को गठबंधन के शिवसेना के साथी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक कड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

ठाकरे ने शीर्ष पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, 'मैंने बालासाहेब से यह वादा किया था कि मैं एक दिन शिवसैनिक को राज्य का मुख्यमंत्री बनाऊंगा. मैं उनसे किए वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना का केसरिया झंडा दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा की इमारत में लहराना चाहिए.

पढ़ें-कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

हालांकि गठबंधन को लेकर किसी भी आशंका को दूर करते हुए, ठाकरे ने कहा कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से गठबंधन किया जाएगा और बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी.

ठाकरे ने कहा, 'अगर यह गठबंधन आगे बढ़ता है तो हम पीठ पर वार नहीं करेंगे. हम खुल कर अपनी बात रखेंगे.'

शिवसेना और भाजपा खुद के लिए 50-50 के अनुपात में सीटों का बंटवारा चाह रही है. इसके तहत दोनों पार्टियों को 135-135 सीटें मिलेंगी और 288 सदस्यीय विधानसभा में 18 सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी.

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM8
MH-UDDHAV-CM
Vowed to make Shiv Sainik CM of Maharashtra: Uddhav
         Mumbai, Sep 28 (PTI) Shiv Sena chief Uddhav Thackeray
on Saturday recalled the "promise" he had made to his late
father Bal Thackeray to install a 'Shiv Sainik' (party worker)
as chief minister of Maharashtra.
         Uddhav's statement comes against the backdrop of BJP
top brass repeatedly stressing that incumbent Chief Minister
Devendra Fadnavis would helm the state once again.
         The Sena is projecting Uddhav's son Aaditya as the
chief ministerial face in the event of the NDA returning to
power once again after the next month's assembly polls.
         Addressing party workers and ticket aspirants in
suburban Bandra, Uddhav also said talks with Shah were
progressing well and a final decision on sharing of seats
between the BJP and the Sena would be announced soon.
         According to sources, the announcement is getting
delayed amidst intense haggling over the number of seats and
due to "shraddha paksha" period, which many believe an
'inauspicious' period to do new things. The "paksha" or the
fortnight period ended on September 28.
         "I had promised Balasaheb (founder of Shiv Sena) that
I will make a Shiv sainik chief minister of Maharashtra. I
have vowed to fulfil this promise," he said.
         Speaking about the alliance with the BJP, Uddhav said,
"if the deal with BJP materialises, the Sena will not
backstab. Sena never backstabs. We oppose openly".
         "I want power in Maharashtra so I have called
aspirants from all the 288 seats. I want to strengthen the
Sena in all the constituencies. If alliance with BJP happens,
Shiv Sena will work to ensure BJP's victory in the seats they
contest. BJP's support should always be there for Sena
candidates where they contest," he said.
         "I want to ensure that our election preparedness is
complete in the constituencies where Sena will contest," he
said while urging the cadres to stay loyal to the party and
allies.
         "If Shiv sainiks trust me and stay with me, I can
confidently move ahead on the political path," he said.
         Mocking senior NCP leader Ajit Pawar, who resigned as
an MLA on Friday evening, Thackeray said, "I will not quit
politics and do farming. I will work as a Shiv sainik."
         In 2014 elections, the BJP and the Sena contested
separately over a dispute over sharing of seats.
         The BJP won maximum 122 out of 260 seats it had
contested while the Sena bagged 63 out of 282 seats.
         Both the parties later joined hands to form a BJP-led
government. PTI MR NP
NSK
NSK
09281837
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.