मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पर्यावरणविदों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैंने आरे मेट्रो कार शेड के खिलाफ आंदोलन करने वाले पर्यावरणविदों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है.'
इससे पहले उद्धव ठाकरे आरे कॉलोनी को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर अब आरी नहीं चलेगी. उन्होंने आरे कार शेड पर रोक लगा दी है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मंत्रालय में कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आरे मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने का आदेश दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम नहीं रुकेगा, लेकिन अगले फैसले तक आरे का एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा.
पढ़ें- मैं आज भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथः उद्धव ठाकरे
बता दें कि मुंबई पुलिस ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर किए गए प्रदर्शन के मामले में छह महिलाओं सहित 29 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा पुलिस ने इससे पहले करीब 60 लोगों को भी हिरासत में लिया था.