मुंबई : कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, सीएम उद्धव ठाकरे ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें निर्देश दिए कि वे विकास संबंधी कार्यों को तुरंत शुरू करें और सार्वजनिक धन की बर्बादी के खिलाफ सतर्क रहें. शुक्रवार को ठाकरे ने सीएम का कार्यभार संभाला. सूत्रों के अनुसार शनिवार को ठाकरे सरकार का बहुमत परीक्षण हो सकता है.
अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा 'मैं पहली बार मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में आया हूं. मैंने सिर्फ सचिवों के साथ बैठक की और हमने एक-दूसरे से परिचय किया. मैंने उन्हें करदाताओं के पैसे का सबसे अच्छे तरीके से उपयोग करने के लिए कहा, और यह बर्बाद नहीं होना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जो मुंबई में पैदा हुआ, मैं शहर के लिए क्या कर सकता हूं.यह मेरे दिमाग में चल रहा है.
पढ़ें- गोडसे को देशभक्त बताने वाली पार्टी से कांग्रेस ने किया है गठबंधन : भाजपा
वहीं, मेट्रो कार शेड परियोजना को लेकर ठाकरे ने कहा कि मैंने आज आरे मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने का आदेश दिया है. मेट्रो का काम नहीं रुकेगा लेकिन अगले फैसले तक आरे का एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा.
बता दें कि ठाकरे ने गुरूवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और सहयाद्री गेस्ट हाउस में अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की.