नई दिल्ली: द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान 7 से 9 जुलाई तक भारत का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने के बाद UAE के विदेशमंत्री की यह पहली यात्रा होगी.
अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात भारत का तीसरा सबसे बड़ा राजकीय भागीदार और चौथा सबसे बड़ा ऊर्जा आपूर्तिकर्ता है. यह भारत का 'रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार' कार्यक्रम में भाग लेने वाला पहला देश भी है.
लगभग 3.3 मिलियन भारतीय समुदाय को लोगों ने संयुक्त अरब अमीरात को अपना दूसरा घर बना लिया है और वहां के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं.
पढ़ें- हज यात्रा 2019 : यात्रियों का पहला जत्था सऊदी के लिए रवाना
दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसी साल अप्रैल में, यूएई ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों राष्ट्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिष्ठित जायद पदक से सम्मानित किया था.