मुंबई: महाराष्ट्र में बारिश के कारण कई घटनाएं सामने आ रही हैं. मुंबई के मरीन ड्राइव के पास अरब सागर में शनिवार को ऊंची लहर उठने के दौरान दो लोग डूब गए, जिसमें से एक शव बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरे की तलाश अभी भी जारी थी, जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है.
बीएमसी आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि ऊंची लहरें उठने के दौरान यह घटना दोपहर करीब दो बजे हुई. खबरों के मुताबिक दोनों युवकों में से एक अपने दोस्त को पानी में डूबने से बचाने के लिए उतरा था, लेकिन वह भी पानी की तेज धार की चपेट में आ गया. इसके बाद से दोनों लापता हो गए थे, जिसमें से एक का शव बरामद किया गया है. पुलिस दूसरे के शव को भी ढूंढ निकाली है.
अधिकारी ने बताया, 'जावेद खान (22) को बाहर निकाला गया और जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नौसेना तथा पुलिस दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रही है.'
सूचना मिलते ही पुलिस पूरे दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद उन दोनों की तलाश अभियान शुरू कर दी गई है. बारिश के कारण मायानगरी मुंबई में हादसों की संख्या भी बढ़ गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश के कारण हाल बेहाल है.