ETV Bharat / bharat

जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर दो संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

भारतीय सेना ने देर रात दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इन संदिग्धों को पुलिस ने जम्मू के रतनुचक में सैन्य स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 29, 2019, 9:07 AM IST

Updated : May 29, 2019, 11:25 AM IST

श्रीनगर: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में दो व्यक्तियों को एक सैन्य शिविर के बाहर गिरफ्तार किया गया है. दोनों सैन्य शिविर के बाहर तस्वीरें ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे.

suspects-arrests-in-jammu etv bharat
घटना से संबंधित सूचना

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध जासूसों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रतनुचक सैन्य स्टेशन के पास परमंडल मोड़ पर सेना के एक गश्त दल ने दोनों की संदिग्ध गतिविधियां देखी और दल ने दोनों पर नजर बनाये रखी.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक कठुआ, जबकि दूसरा व्यक्ति डोडा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि दोनों को वहां तस्वीरें लेते और सैन्य अड्डे का वीडियो बनाते देखा गया. उन्हें पूछताछ के लिये तुरंत हिरासत में ले लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि उनके मोबाइल फोन की जांच करने पर यह पता चला कि दोनों पाकिस्तान में कुछ लोगों के नियमित संपर्क में थे और उन्होंने गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले उनके साथ वीडियो भी साझा किया था.

श्रीनगर: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में दो व्यक्तियों को एक सैन्य शिविर के बाहर गिरफ्तार किया गया है. दोनों सैन्य शिविर के बाहर तस्वीरें ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे.

suspects-arrests-in-jammu etv bharat
घटना से संबंधित सूचना

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध जासूसों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रतनुचक सैन्य स्टेशन के पास परमंडल मोड़ पर सेना के एक गश्त दल ने दोनों की संदिग्ध गतिविधियां देखी और दल ने दोनों पर नजर बनाये रखी.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक कठुआ, जबकि दूसरा व्यक्ति डोडा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि दोनों को वहां तस्वीरें लेते और सैन्य अड्डे का वीडियो बनाते देखा गया. उन्हें पूछताछ के लिये तुरंत हिरासत में ले लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि उनके मोबाइल फोन की जांच करने पर यह पता चला कि दोनों पाकिस्तान में कुछ लोगों के नियमित संपर्क में थे और उन्होंने गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले उनके साथ वीडियो भी साझा किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL87
JK-SPY-ARREST(R)
Two suspected spies arrested outside Army camp in Jammu
(Eds: Fixing typo in para 3)
         Jammu, May 28 (PTI) Two persons, suspected to be spying for Pakistan, were arrested Tuesday while they were shooting videos and taking photographs outside an Army camp here, officials said.
         The suspected spies were handed over to the police and are being questioned at a joint interrogation centre, the officials said.
         They said an army patrol noticed the two moving suspiciously at Parmandal Morh near Ratnuchak Military Station and kept a close watch on them.
         While one of them is from Kathua, the other hails from Doda, the officials said.
         They were seen taking pictures and videographing the military station and were immediately taken into custody for questioning, the officials said.
         They said their mobile phones were scanned during which it came to light that they were in regular contact with some persons in Pakistan and have also shared some videos with them a few hours before their arrest. PTI TAS SKL
TIR
TIR
TIR
05290047
NNNN
Last Updated : May 29, 2019, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.