हुबली (कर्नाटक) : भारतीय सीमाई क्षेत्र और हिमालय जैसे दुर्गम क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे सेवाकर्मियों के लिए आपातकालीन स्थिति में मदद करने के उद्देशय से विशेष सुविधाओं वाली दो एम्बुलेंसों को हुबली में तैनात किया गया है.
देश के कोरोना योद्धाओं को सुविधा देने के उद्देश्य से 'ली स्पायरा टेक्नोलॉजी कंपनी' ने इस एंबुलेंस को तैयार किया है.
यह एंबुलेंस हिमालय और सीमाई क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति में बचाव में काफी मददगार साबित होगी.
यह आपातकालीन वाहन अन्य सभी आपातकालीन वाहनों से अलग है. यह एंबुलेंस टाटा सूमो और स्वराज माजदा वाहनों में बनाई गई है. ये वाहन चुनौतीपुर्ण सड़को और दुर्गम रास्तों में आसानी से चल सकते है. इन वाहनों में पावर स्टीयरिंग एयर सस्पेंशन सिस्टम की तकनीक लगाया गया है.
इस एंबुलेंस में घायलों के लिए ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एसी और हीटर जैसे उपकरण लगाए गए हैं. इस एंबुलेंस में अच्छे क्वालिटी के लगभग 35 लाख के उपकरण लगाए गए है. इस के अंदर प्रथमिक केयर की सुविधा, दवाओं के लिए भंडारण और ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर बना हुआ है. साथ ही डॉक्टर के एंबुलेंस में बैठने के लिए खास जगह बनाई गई है.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर
सबसे अच्छी बात यह है कि एंबुलेंस में बैठे डॉक्टर दूसरे डॉक्टरों से रोगी के आपातकालीन हालात पर आसानी से सलाह-मशविरा कर सकते हैं यानी टेलीमेडिसिन की भी सुविधाएं इसमें लगाए गए हैं.