कोयंबटूरः तमिलनाडु के कोयंबटूर में मूसलाधार बारिश के बाद रेलवे पार्सल का एक गोदाम ढह गया जिससे ठेके पर काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दें हादसा यह बृहस्पतिवार तड़के हुआ.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गोदाम की छत जिंक की चादर से बनी थी और पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण गोदाम की दीवारें भीग गई और उस समय ढह गईं जब मजदूर अंदर सो रहे थे.
उन्होंने बताया रेलवे पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मजदूरों को बाहर निकाला.
पढे़ंः तिवारे बांध हादसा : NDRF ने किया एक और शव बरामद, संख्या हुई 20
पुलिस ने आगे जानकारी दी कि उनमें से दो पविशमणि और इब्राहिम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य मजदूर राजू का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है.