ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में हुई मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी

सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में हुई मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के दो आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ रविवार को जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान हुई है. जिसमें एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है.

Ghaznavi terrorists
पुंछ में हुई मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 1:08 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के दो आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को धर दबोचा है.

सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक, रविवार को ये आतंकी मार गिराए गए. इनकी पहचान साजिद और बिलाल के रूप में की गई है और ये दोनों जैश के गजनवी फोर्स से संबंधित हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने तीन दिन पहले नियंत्रण रेखा से होकर पुंछ में प्रवेश किया था और इसके बाद शोपियां और पुंछ को आपस में जोड़ने वाले मुगल रोड के पास दुरान पोसाना इलाके में एक संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों और पुलिस का इनसे सामना हुआ.

जैश ने किया गजनवी फोर्स का गठन
साल की शुरुआत में भारतीय खुफिया रिपोर्टों में खुलासा हुआ कि गजनवी फोर्स का गठन पाकिस्तान के ही जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन द्वारा किया गया है, जिसमें कई प्रशिक्षित आतंकी शामिल हैं, जो भारत में पुलवामा हमले की ही तरह वारदातों को अंजाम देते हैं. 14 फरवरी, 2019 में पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

पढ़ें- दांव हार जुआरियों को सौंपी पत्नी, फिर तेजाब से नहला दिया

जम्मू डिवीजन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा कि मारे गए दो आतंकी पाकिस्तान के थे. इनके पास से दो एके-47 राइफल, एक यूबीजीएल और सैटफोन बरामद किए गए हैं.

यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में चल रहे जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान हुई है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के दो आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को धर दबोचा है.

सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक, रविवार को ये आतंकी मार गिराए गए. इनकी पहचान साजिद और बिलाल के रूप में की गई है और ये दोनों जैश के गजनवी फोर्स से संबंधित हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने तीन दिन पहले नियंत्रण रेखा से होकर पुंछ में प्रवेश किया था और इसके बाद शोपियां और पुंछ को आपस में जोड़ने वाले मुगल रोड के पास दुरान पोसाना इलाके में एक संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों और पुलिस का इनसे सामना हुआ.

जैश ने किया गजनवी फोर्स का गठन
साल की शुरुआत में भारतीय खुफिया रिपोर्टों में खुलासा हुआ कि गजनवी फोर्स का गठन पाकिस्तान के ही जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन द्वारा किया गया है, जिसमें कई प्रशिक्षित आतंकी शामिल हैं, जो भारत में पुलवामा हमले की ही तरह वारदातों को अंजाम देते हैं. 14 फरवरी, 2019 में पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

पढ़ें- दांव हार जुआरियों को सौंपी पत्नी, फिर तेजाब से नहला दिया

जम्मू डिवीजन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा कि मारे गए दो आतंकी पाकिस्तान के थे. इनके पास से दो एके-47 राइफल, एक यूबीजीएल और सैटफोन बरामद किए गए हैं.

यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में चल रहे जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.