मुंबई : महाराष्ट्र के पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में HDIL (Housing Development and Infrastructure Ltd) के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है.
एचडीआईएल के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 25 हजार करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले की की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है.
इससे पहले ED ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
बता दें कि रिजर्व बैंक ने कुछ दिनों पहले पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों पर पैसे निकासी की सीमा लागू कर दी थी. इसके मुताबिक छह महीनों में अधिकतम एक हजार रुपये निकाल सकने की बात कही गई थी.
बाद में निकासी की सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी गई. आरबीआई ने बैंक पर नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए 6 महीने के लिए एक हजार रुपए की निकासी तय की थी.