कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने एक ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्चे समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए.
घटना के बाद कानपुर-झांसी हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.
आपको बता दें कि ट्रक में करीब 60 से ज्यादा लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से हुए घायल हैं. यह सभी लॉकडाउन के चलते गुजरात से ट्रक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात सड़क हादसे में प्रवासी श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है. इसके साथ ही सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं.