नई दिल्ली: ईद के लिए केवल दो दिन हैं, भारतीय मुस्लिम प्रगति और सुधार (आईएमपीएआर) दिल्ली स्थित मुस्लिम थिंक टैंक ने मुस्लिम भाइयों से इस अवसर पर देशवासियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है.
आईएमपीएआर ने समुदाय से अनुरोध किया है कि खुली सड़कों या किसी अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कुरबानी न करे. थिंक टैंक ने सभी भारतीयों से राष्ट्र की शांति और समृद्धि और कोरोनो वायरस की मुक्ति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया.
आईएमपीएआर ने यह भी कहा कि कोविड -19 के बाद बाहरी और आंतरिक दोनों तरह की चुनौतियां का एकजुट होकर सामना करना पड़ सकता है.
पढ़े :गाजियाबाद में ईद से पहले बकरा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत