श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके में आतंकियों ने दो आम नागरिकों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया. इस घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को पास के अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.
खबरों की मानें तो शोपियां के जैनपोरा इलाके में आतंकियों ने दो आम-नागरिकों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया है. आतंकियों के इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इधर घायल दो लोगों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें: ओडिशा: कोरापुट एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को किया ढेर
गौरतलब है, घाटी से आतंक का सफाया करने को लेकर सेना सजग है. इसके लिए समय-समय पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जाता है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे राज्य में सेना हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है और समय-समय पर आतंकियों के खिलाफ साझा अभियान चलाती रहती है.