ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा में दो और लोगों की मौत, ईटीवी भारत ने परिजनों से की बात

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:25 PM IST

बुधवार को NSA अजीत डोभाल ने हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा कर वहां पर शांति का दावा किया था. इसके बावजूद भी बीती रात को उपद्रवियों ने दो भाइयों की हत्या कर दी. ईटीवी भारत ने मृतकों के भाई से बातचीत की. जानिए उन्होने क्या आपबीती सुनाई. दिल्ली हिंसा में दो युवक की मौत,ईटीवी भारत ने परिजनों से की बात

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने बुधवार को हिंसा ग्रस्त इलाके का दौरा कर दावा किया था कि अब हालात काबू में है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की व्यवस्था कर दी गई है . इसके बावजूद बीती रात उपद्रवियों ने दो भाइयों का कत्ल कर दिया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय आमिर और 18 वर्षीय हासिम के रूप में हुई है .

सुनिए मृतक के भाई की आपबीती

मृतकों का भाई सेरउद्दीन ने बताया कि वह लोग परिवार के साथ मुस्तफाबाद में रहते है. बुधवार रात करीब 9.30 बजे उसके दो छोटे भाई आमिर और हासिम अपनी अपाचे बाइक से भोपुरा किसी काम से गए थे. देर रात तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन दोनों का नंबर बंद था. रातभर ढूंढा तो भी कुछ पता नहीं चला. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. इसके बावजूद उनके दोनों भाई का कुछ पता नहीं चला. आज पुलिस ने बताया कि करावल नगर इलाके के नहर से दो शव बरामद हुए है, जिसे शव गृह भेज दिया गया है.

'सिर पर हमला कर हत्या'

सेरउद्दीन ने बताया कि उसके दोनों भाई के सिर पर गहरे जख्म के निशान है. गोली या धारधार चीज से हमला कर दोनों की हत्या की गई हैं.

2 मासूम बेटियों का पिता था अमीर

सेरउद्दीन ने बताया कि आमिर पहले कबाड़ का कारोबार करता था लेकिन काम नहीं होने की वजह से वह बेरोजगार था. वह शादीशुदा था और उसकी दो छोटी बेटियां है. जबकि हासिम उसके साथ जीन्स के कारोबार में मदद करता था. 5 भाइयों में अमीर सेरद्दीन के बाद दूसरे नंबर पर था, जबकि हासिम सबसे छोटा भाई था.

'माहौल अभी भी खराब'

सेरउद्दीन ने कहा कि बताया जा रहा था कि माहौल शांत हो गया है. यही सोच कर उसके भाई भोपुरा गए थे, लेकिन हकीकत कुछ और है माहौल अभी भी खराब है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने बुधवार को हिंसा ग्रस्त इलाके का दौरा कर दावा किया था कि अब हालात काबू में है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की व्यवस्था कर दी गई है . इसके बावजूद बीती रात उपद्रवियों ने दो भाइयों का कत्ल कर दिया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय आमिर और 18 वर्षीय हासिम के रूप में हुई है .

सुनिए मृतक के भाई की आपबीती

मृतकों का भाई सेरउद्दीन ने बताया कि वह लोग परिवार के साथ मुस्तफाबाद में रहते है. बुधवार रात करीब 9.30 बजे उसके दो छोटे भाई आमिर और हासिम अपनी अपाचे बाइक से भोपुरा किसी काम से गए थे. देर रात तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन दोनों का नंबर बंद था. रातभर ढूंढा तो भी कुछ पता नहीं चला. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. इसके बावजूद उनके दोनों भाई का कुछ पता नहीं चला. आज पुलिस ने बताया कि करावल नगर इलाके के नहर से दो शव बरामद हुए है, जिसे शव गृह भेज दिया गया है.

'सिर पर हमला कर हत्या'

सेरउद्दीन ने बताया कि उसके दोनों भाई के सिर पर गहरे जख्म के निशान है. गोली या धारधार चीज से हमला कर दोनों की हत्या की गई हैं.

2 मासूम बेटियों का पिता था अमीर

सेरउद्दीन ने बताया कि आमिर पहले कबाड़ का कारोबार करता था लेकिन काम नहीं होने की वजह से वह बेरोजगार था. वह शादीशुदा था और उसकी दो छोटी बेटियां है. जबकि हासिम उसके साथ जीन्स के कारोबार में मदद करता था. 5 भाइयों में अमीर सेरद्दीन के बाद दूसरे नंबर पर था, जबकि हासिम सबसे छोटा भाई था.

'माहौल अभी भी खराब'

सेरउद्दीन ने कहा कि बताया जा रहा था कि माहौल शांत हो गया है. यही सोच कर उसके भाई भोपुरा गए थे, लेकिन हकीकत कुछ और है माहौल अभी भी खराब है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.