ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी मास्क पहनें तो ट्विटर पर मिलेगा 'एडिट बटन'

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:17 AM IST

सोशल नेटवर्किंग टूल ट्विटर का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क का प्रयोग करने पर सभी लोगों के लिए संपादन (edit) का विकल्प दिया जाएगा. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कोरोना महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने पर भी जोर दिया है.

twitter-ceo-jack-dorsey
ट्विटर पर मिलेगा एडिट बटन

सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर का कहना है कि यूजर्स की तरफ से एडिट बटन की मांग लंबे समय से की जा रही है. ऐसे में यह बहुप्रतीक्षित एडिट बटन की शुरुआत करेगा. ट्विटर ने कहा है कि अगर हर कोई वैश्विक स्तर पर कहर ढा रही कोविड​​-19 महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद करे और ऐसा करने के लिए एक फेस मास्क पहनेगा तो ट्विटर एडिट बटन की शुरुआत करेगा.

सिलसिलेवार किए गए कई ट्वीट्स में, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने सोशल डिस्टेंसिंग यानी लोगों के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने पर भी जोर दिया है. आम लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की गई है.

ट्विटर के आधिकारिक हैंडल पर लिखे एक संदेश में लिखा गया, 'सभी लोगों के मास्क पहनने पर ट्विटर एडिट बटन की शुरुआत कर सकता है.'

ट्विटर ने लिखा, 'हर किसी का मतलब है हर कोई.'

  • You can have an edit button when everyone wears a mask

    — Twitter (@Twitter) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, ट्विटर का उपयोग करने वाले कुछ लोगों को स्पेलिंग की गलतियों के कारण कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. ऐसे में ट्विटर के यूजर्स एडिट बटन की मांग कर रहे हैं.

हालांकि, ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी ने कहा है कि एडिट बटन 'शायद कभी नहीं मिलेगा.' उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, एसएमएस और टेक्स्ट मैसेज सर्विस के रूप में हमने शुरुआत की थी.

उन्होंने कहा कि जिस तरह एक मैसेज भेजे जाने के बाद आप वास्तव में इसे वापस नहीं ले सकते। बकौल डोर्सी, 'हम शुरुआती दिनों के उस खिंचाव को लंबे समय तक सहेज कर रखना चाहते थे.

एडिट बटन की उपलब्धता को लेकर ट्विटर यूजर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया भी व्यक्त की. स्तंभकार डग सॉन्डर्स ने ट्वीट किया, 'एडिट बटन के लिए ट्विटर की नई पेशकश.' ठीक है, ट्विटर ने अब मुझे मास्क न पहनने का एक कारण दे दिया है.

एक अन्य ने टिप्पणी की: 'ठीक है, मैं मास्क पहनना बंद करने जा रहा हूं क्योंकि एडिट बटन पूरी तरह से अराजकता होगा, और ट्विटर पर हर कोई इसे हमेशा से जानता है.'

सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर का कहना है कि यूजर्स की तरफ से एडिट बटन की मांग लंबे समय से की जा रही है. ऐसे में यह बहुप्रतीक्षित एडिट बटन की शुरुआत करेगा. ट्विटर ने कहा है कि अगर हर कोई वैश्विक स्तर पर कहर ढा रही कोविड​​-19 महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद करे और ऐसा करने के लिए एक फेस मास्क पहनेगा तो ट्विटर एडिट बटन की शुरुआत करेगा.

सिलसिलेवार किए गए कई ट्वीट्स में, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने सोशल डिस्टेंसिंग यानी लोगों के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने पर भी जोर दिया है. आम लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की गई है.

ट्विटर के आधिकारिक हैंडल पर लिखे एक संदेश में लिखा गया, 'सभी लोगों के मास्क पहनने पर ट्विटर एडिट बटन की शुरुआत कर सकता है.'

ट्विटर ने लिखा, 'हर किसी का मतलब है हर कोई.'

  • You can have an edit button when everyone wears a mask

    — Twitter (@Twitter) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, ट्विटर का उपयोग करने वाले कुछ लोगों को स्पेलिंग की गलतियों के कारण कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. ऐसे में ट्विटर के यूजर्स एडिट बटन की मांग कर रहे हैं.

हालांकि, ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी ने कहा है कि एडिट बटन 'शायद कभी नहीं मिलेगा.' उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, एसएमएस और टेक्स्ट मैसेज सर्विस के रूप में हमने शुरुआत की थी.

उन्होंने कहा कि जिस तरह एक मैसेज भेजे जाने के बाद आप वास्तव में इसे वापस नहीं ले सकते। बकौल डोर्सी, 'हम शुरुआती दिनों के उस खिंचाव को लंबे समय तक सहेज कर रखना चाहते थे.

एडिट बटन की उपलब्धता को लेकर ट्विटर यूजर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया भी व्यक्त की. स्तंभकार डग सॉन्डर्स ने ट्वीट किया, 'एडिट बटन के लिए ट्विटर की नई पेशकश.' ठीक है, ट्विटर ने अब मुझे मास्क न पहनने का एक कारण दे दिया है.

एक अन्य ने टिप्पणी की: 'ठीक है, मैं मास्क पहनना बंद करने जा रहा हूं क्योंकि एडिट बटन पूरी तरह से अराजकता होगा, और ट्विटर पर हर कोई इसे हमेशा से जानता है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.