मेहसाणा : गुजरात में जुड़वां भाई और बहन शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए है. दरअसल जन्म के कुछ दिनों के भीतर ही दोनों बच्चे कोरोना परीक्षण में सकारात्मक आए थे.
दोनों सबसे कम उम्र के कोविड-19 मरीज थे, उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. गुजरात में मेहसाणा जिला के विकास अधिकारी मनोज डाक्सिनी ने बताया.
बाल रोग विशेषज्ञ और चिकित्सक ने उपचार की देखरेख करते हुए कहा कि बच्चे ठीक हो गए हैं, जैसा कि उन्होंने कई दिनों से वायरल संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं दिखा. उन्हें शनिवार तक छुट्टी दे दी जाएगी.
शिशुओं की मां, जिन्होंने जन्म देने के समय कोरोना संक्रमित पाया गया. वह पहले ही संक्रमण से उबर चुकी हैं.
मेहसाणा जिले के मोलीपुर गांव की निवासी महिला ने 16 मई को वडनगर के सिविल अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.
जबकि शिशु लड़का का 18 मई को सकारात्मक परीक्षण किया, 22 मई को थैबी लड़की की रिपोर्ट आई थी.
गुज़रात में अब तक 15,572 कोविड-19 मामले दर्ज किया गया हैं. इनमें से 960 रोगियों में संक्रमण से मृत्यु हुई है और 8,001 लोगों का बचाव किया गया है.