नई दिल्ली: कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग की प्रभारी दिव्या स्पंदना के ट्विटर अकाउंट पर उनका कोई ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि कहीं अब वो कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का हिस्सा नहीं रहीं.
ट्वीट के साथ-साथ अब द्विया का इंट्रो भी नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, इस बात की न तो कांग्रेस ने कोई आधिकारिक पृष्टि की है और न ही स्पंदना की तरफ से इस संबंध में कोई बयान दिया है.
सोशल मीडिया पर चल रही बातों के मुताबिक स्पंदना अब कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग का हिस्सा नहीं रहीं. हालांकि, कांग्रेस ने स्पंदना के ट्विटर अकाउंट डिलीट किए जाने के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है.
न कांग्रेस इस पर कुछ कह रही है न ही अबतक स्पंदना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें- ISI और डी कंपनी एक्टिव, तलाशा नकली नोट पहुंचाने का नया रास्ता
बता दें कि स्पंदना ने ही कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पर उपस्थिति दर्ज करवाई थी.