तिरुमला : कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का लगातार आग्रह कर रही है. इसी के चलते तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निगरानी रखने के लिए एक एप इस्तेमाल किया जा रहा है.
बता दें कि इस एप के विजुअल्स सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहे हैं. वहीं यह एप काफी पंसद किया जा रहा है.
टीटीडी की सतर्कता शाखा बालाजी का मंदिर दोबारा खोले जाने के बाद से ही सोशल डिस्टेंस मॉनिटरिंग एप का उपयोग कर रही है.
पढ़ें : अनलॉक-1 : बालाजी भगवान के दर्शन करने तिरुपति पहुंचे श्रद्धालु
गौरतलब है कि एप के जरिए पता चलता है कि भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए कतार में लगे भक्त छह फीट की दूरी का पालन कर रहे हैं या नहीं.
इसके साथ ही सतर्कता अधिकारी मनोहर ने कहा कि भक्तों के शरीर के तापमान की पहचान करने के लिए थर्मल स्कैनर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.