हैदराबाद: तेलंगाना के खम्मम में TSRTC के चालक श्रीनिवास रेड्डी की मौत हो गई. मौत बाद TSRTC के कर्मचारियों ने अपोलो डीआरडीओ अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य सरकार के व्यवहार से आक्रोशित होकर आत्मदाह कर लिया था.
दरअसल, तेलंगाना राज्य रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के ड्राइवर श्रीनिवास रेड्डी का रविवार को निधन हो गया. रेड्डी ने शनिवार को केरोसिन डालकर खुद को आग हवाले कर दिया था. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया था.
उसके परिवार का आरोप है कि उन्होंने आरटीसी कर्मचारियों के संबंध में राज्य सरकार के व्यवहार से आक्रोशित होकर यह कदम उठाया.
पढ़ें- TSRTC के 50 हजार प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के निलंबन की घोषणा पर मचा बवाल
बता दें कि तेलंगाना राज्य पथ परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने करीब 50 हजार प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था.