ETV Bharat / bharat

ट्रंप यात्रा : अद्भुत होगा समारोह, रोड शो में 70 लाख नहीं, एक लाख भारतीय आएंगे

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:52 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए कितने लोग आएंगे, इस पर विवाद छिड़ गया है. ट्रंप ने कहा कि करीब 70 लाख भारतीय उनके स्वागत के लिए खड़ें रहेंगे. इस पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वे कोई भगवान नहीं हैं, कि इतने सारे भारतीय खड़े हो जाएंगे. इस बीच गुजरात से खबर आई है कि 70 लाख नहीं, बल्कि एक लाख भारतीय उनके स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे. जानें विस्तार से...

ETV BHARAT
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

अहमदाबाद : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 22 किलोमीटर लंबे रोडशो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

ट्रंप ने जो दावा अपने एक वीडियो में किया है, उससे यह संख्या काफी कम है. हाल में ट्रंप ने एक वीडियो में कहा था, 'रोडशो के मार्ग में 70 लाख लोग मौजूद होंगे.' गौरतलब है कि अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है.

अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. रोडशो की मार्ग योजना के अनुसार ट्रंप और मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सबसे पहले साबरमती आश्रम आएंगे.

दिखेगी भारत की समृद्ध सांस्कृति परंपरा

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अहमदाबाद में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत के साथ किया जाएगा. यह स्वागत ऐसा होगा कि देश-दुनिया में इसका कोई सानी नहीं होगा.

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 24 फरवरी को दोपहर के समय अहमदाबाद पहुंचेगा. अहमदाबाद से ट्रंप आगरा जाएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

श्रृंगला ने पत्रकारों से कहा कि यह कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम जैसा ही होगा जिसका आयोजन ह्यूस्टन में सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने किया था, जिसमें ट्रंप भी शामिल हुए थे.

श्रृंगला ने बताया कि ट्रंप अहमदाबाद में जिस मार्ग से गुजरेंगे, वहां देश के विभिन्न हिस्सों की झलक दिखाने वाले 28 मंच तैयार किए जा रहे हैं, जिसे 'इंडिया रोड शो' कहा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि ट्रंप के मार्ग में गांधीजी के जीवन को दर्शाते विभिन्न दृश्य भी होंगे.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा का दौरा करेंगे

विदेश सचिव ने कहा कि मोदी और ट्रंप बड़ी संख्या में दर्शकों को संबोधित करेंगे जिसमें देश की विविधता को दर्शाते भारत के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल होंगे.

श्रृंगला के अनुसार अहमदाबाद में कार्यक्रम के बाद ट्रंप अपनी पत्नी के साथ आगरा जाएंगे जहां वे ताजमहल में लगभग एक घंटा रुकेंगे.

इसके बाद ट्रंप दिल्ली रवाना होंगे. इसके अगले दिन 25 फरवरी की सुबह ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा.

वहां से वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे.

इसके बाद हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.

दोपहर बाद, ट्रंप के अमेरिकी दूतावास में कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है जिसमें उद्योग प्रतिनिधियों से निजी गोलमेज वार्ता भी शामिल होगी.

फिर, शाम के समय ट्रंप राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिलेंगे.

श्रृंगला ने कहा कि कोविन्द भी अमेरिकी राष्ट्रपति को भोज देंगे. इसके बाद शाम को ट्रंप भारत से रवाना हो जाएंगे.

अहमदाबाद : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 22 किलोमीटर लंबे रोडशो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

ट्रंप ने जो दावा अपने एक वीडियो में किया है, उससे यह संख्या काफी कम है. हाल में ट्रंप ने एक वीडियो में कहा था, 'रोडशो के मार्ग में 70 लाख लोग मौजूद होंगे.' गौरतलब है कि अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है.

अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. रोडशो की मार्ग योजना के अनुसार ट्रंप और मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सबसे पहले साबरमती आश्रम आएंगे.

दिखेगी भारत की समृद्ध सांस्कृति परंपरा

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अहमदाबाद में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत के साथ किया जाएगा. यह स्वागत ऐसा होगा कि देश-दुनिया में इसका कोई सानी नहीं होगा.

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 24 फरवरी को दोपहर के समय अहमदाबाद पहुंचेगा. अहमदाबाद से ट्रंप आगरा जाएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

श्रृंगला ने पत्रकारों से कहा कि यह कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम जैसा ही होगा जिसका आयोजन ह्यूस्टन में सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने किया था, जिसमें ट्रंप भी शामिल हुए थे.

श्रृंगला ने बताया कि ट्रंप अहमदाबाद में जिस मार्ग से गुजरेंगे, वहां देश के विभिन्न हिस्सों की झलक दिखाने वाले 28 मंच तैयार किए जा रहे हैं, जिसे 'इंडिया रोड शो' कहा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि ट्रंप के मार्ग में गांधीजी के जीवन को दर्शाते विभिन्न दृश्य भी होंगे.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा का दौरा करेंगे

विदेश सचिव ने कहा कि मोदी और ट्रंप बड़ी संख्या में दर्शकों को संबोधित करेंगे जिसमें देश की विविधता को दर्शाते भारत के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल होंगे.

श्रृंगला के अनुसार अहमदाबाद में कार्यक्रम के बाद ट्रंप अपनी पत्नी के साथ आगरा जाएंगे जहां वे ताजमहल में लगभग एक घंटा रुकेंगे.

इसके बाद ट्रंप दिल्ली रवाना होंगे. इसके अगले दिन 25 फरवरी की सुबह ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा.

वहां से वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे.

इसके बाद हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.

दोपहर बाद, ट्रंप के अमेरिकी दूतावास में कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है जिसमें उद्योग प्रतिनिधियों से निजी गोलमेज वार्ता भी शामिल होगी.

फिर, शाम के समय ट्रंप राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मिलेंगे.

श्रृंगला ने कहा कि कोविन्द भी अमेरिकी राष्ट्रपति को भोज देंगे. इसके बाद शाम को ट्रंप भारत से रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.