नई दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे है.उनकी यह यात्रा दो दिनों का रहेगा. डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जहां भारत में पूरे गर्मजोशी के साथ उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है तो वही अमेरिकी राष्ट्रपति भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रम्प की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका में चुनाव नजदीक है. बहरहाल ट्रंप की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच लंबे वक्त से इंतजार में रुके हुए व्यापार समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है.
ट्रंप के भारत दौरे को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत से बातचीत की. उनके मुताबिक ट्रंप के इस भारत यात्रा का संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले तीन मिलियन भारतीय नागरिकों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. दोनों राष्ट्र बड़े लोकतांत्रिक देश है और उनकी अपनी लोकतांत्रिक परंपराए रही है.
त्रिगुणायत ने बताया कि ट्रंप ऐसे वक्त में भारत का दौरा कर रहे हैं जब अमेरिका में जल्द ही चुनाव होने वाला है. ट्रंप के इस यात्रा से अमेरिका में रहने वाले भारतीयों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
भारत और अमेरिका के बीच होने वाले व्यापार समझौते पर उन्होंने कहा कि भारत रक्षा सौदे का बहुत बड़ा बाजार है, संभव है $ 2.6 बिलियन के सीहॉक हेलीकॉप्टरों सहित कई अन्य रक्षा सौदों पर दोनों देशो के बीच समझौते हो जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच पूर्ण नहीं बल्कि एक मिनी व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.
आपको बता दें कि अब तक छह अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ चुके हैं. लिहाजा राष्ट्रपति ट्रंप ऐसे सातवें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो भारत दौरे पर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा 2019 में राष्ट्रपति ट्रंप को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन ट्रंप की व्यस्तता के चलते ये यह संभव नहीं हो सका था.