चेन्नई : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत को दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और जिनपिंग महाबलीपुरम के तीन ऐतिहासिक जगहों का दौरा करेंगे और अनौपचारिक वार्ता करेंगे. इन जगहों में अर्जुन की तपस्थली, पांच रथ और शोर मंदिर शामिल हैं. इन जगहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
जिनपिंग का भारतीय संस्कृति में स्वागत किया गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और अन्य अधिकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर जिनपिंग का गर्मजोशी से स्वागत किया.