मथुरा : भारतीय किसान यूनियन संगठन के कार्यकर्ता द्वारा मोरकी इंटर कॉलेज मैदान में ट्रैक्टर से किए जा रहे लाइव स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. इसके साथ ही ट्रैक्टर 500 मीटर तक बिना ड्राइवर के खेतों में दौड़ता रहा. इससे अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
किसान विरोधी कृषि बिल को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के मोरकी इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को पहुंचे थे. तभी कुछ किसान ट्रैक्टर के साथ लाइव स्टंट करते हुए नजर आए.
इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, लेकिन चालक बाल-बाल बच गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है. हालांकि, मामले में थाने में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.
पढ़ेंः ट्रैक्टर रैली हिंसा LIVE : क्राइम ब्रांच करेगी जांच, दिल्ली-NCR में इंटरनेट सेवाएं बहाल
इस बारे में एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि किसान द्वारा लाइव स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मंगलवार दोपहर बाद की है, जब किसान मोरकी इंटर कॉलेज में ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे थे. एक किसान द्वारा ट्रैक्टर के साथ लाइव स्टंट किया गया. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था, लेकिन चालक को कोई चोट नहीं आई, मामले की जांच की जा रही है.