हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कानपुर में धमाका, एक बच्चा घायल, कई मकानों और गाड़ियों के शीशे टूटे
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बाबूपरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके में एक घर के बाहर बम फटने से हड़कंप मच गया. इस धमाके में एक बच्चा घायल हो गया, जबकि एक जानवर की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर भारी पुलिसबल मौजूद है. डॉग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई है.
2. कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग, सीडब्ल्यूसी की बैठक आज
कांग्रेस में पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग के बाद आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी. बैठक में पार्टी का नेतृत्व कौन करे, इस पर चल रही बहस खत्म होने की संभावना है. सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक से ठीक पहले नेताओं को मीटिंग आईडी दी जाएगी, जिससे बैठक में हो रही चर्चा को किसी भी हैकिंग या वीडियो लीक से बचाया जा सके.
3. अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के अंजाव में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही. भूकंप के इन झटकों से अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
4. दयनीय स्थिति में कांग्रेस, तलाश रही खोई जमीन
24 अगस्त को होने वाली CWC बैठक से ठीक पहले पार्टी के 23 दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र ने इस बात को उजागर कर दिया है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. फिलहाल कांग्रेस दयनीय स्थिति में है और पार्टी पर उठ रहे सवालों का जवाब ढूंढ रही है.
5. संदिग्ध आतंकी यूसुफ की मां बोलीं- बच्चे ने गलती की, अपराध नहीं
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) आतंकी अबू यूसुफ की मां से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान यूसुफ की मां का कहना था कि पता नहीं यह कैसे हो गया. मेरे बच्चे ने केवल गलती की है, कोई अपराध नहीं किया है.
6. छत्तीसगढ़ : युवक ने दुष्कर्म के बाद चार वर्षीय बच्ची की हत्या की, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में लगातार मासूमों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजनांदगांव के एक गांव में चार साल की मासूम से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
7. यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार को कोरोना के मामले 30 लाख के आंकड़े को पार कर गए, जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार पहुंची थी. देश में अब कोविड-19 मामलों में मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है.
8. पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय की दोबारा भाजपा में शामिल होने की इच्छा
मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने अगले कुछ दिनों में भाजपा में दोबारा शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. बता दें, इसके पहले रॉय पश्चिम बंगाल की सक्रिय राजनीति में भी आने की इच्छा जता चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...
9. अपनों के विरोध पर सोनिया ने अध्यक्ष पद छोड़ने की जताई इच्छा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन पर अध्यक्ष का ठप्पा है या नहीं. वहीं सोनिया गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने की इच्छा जताई है.
10. कांग्रेस का दावा- रंजन गोगोई असम में सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं, भाजपा का खंडन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने दावा किया है कि अयोध्या जमीन विवाद समेत विभिन्न अहम मामलों में फैसले सुनाने वाली पीठों की अगुवाई कर चुके पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई अगले साल असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.