ETV Bharat / bharat

TOP 10@7PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - सीएपीएफ कैंटीन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top10 national news
top10 national news
author img

By

Published : May 13, 2020, 6:59 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सामने एक विजन रखा है. लंबी चर्चा के बाद इस पैकेज पर फैसला लिया गया है. पीएम भी चर्चा में शामिल रहे हैं. कई मंत्रालयों से भी इस बारे में चर्चा की गई.

2. सरकार ने ईपीएफ में एम्प्लॉयर का योगदान 12% से घटाकर 10% किया

राहत पैकेज के इस्तेमाल की जानकारी देते हुए वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के ईपीएफ को लेकर घोषणा की.

3. आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तिथि 31 जुलाई, 2020 और 31 अक्टूबर, 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2020 तक कर दी है और लेखा परीक्षा 30 सितंबर, 2020 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2020 कर दिया है.

4. वित्त मंत्री ने व्यवसायों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के जमानत मुक्त स्वत: ऋण की घोषणा की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को एमएसएमई सहित व्यवसायों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के जमानत मुक्त स्वत: ऋण की घोषणा की.

5. जानिए, कैसे हुई एक हजार टन सोने के खजाने के लिए डौडिया खेड़ा में खोदाई

बुधवार सुबह संत शोभन सरकार का निधन हो गया. उन्होंने 2013 में एक किले में 1000 टन सोना छिपे होने का दावा किया था. इसके बाद सरकार खजाने की तलाश में लग गई थी. हालांकि 12 दिन तक खोदाई करने के बाद भी कुछ नहीं मिलने के बाद उसे रोक दिया गया था.

6. वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2020 : कुपोषण के दोहरे बोझ का सामना कर रहा देश

वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2020 के मुताबिक भारत को कुपोषण के दोहरे बोझ का सामना करना पड़ रहा है. इससे बचने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्हीं में से एक है राष्ट्रीय पोषण मिशन. इसे 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था.

7. कोरोन काल में एचआईवी से हो सकती हैं पांच लाख से अधिक मौतें : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएनएड्स द्वारा बुलाए गए एक मॉडलिंग समूह ने अनुमान लगाया है कि अगर कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और आपूर्ति में रुकावट को कम करने के लिए प्रयास नहीं किए जाते हैं, तो एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी के छह महीने तक बधित होने से एड्स से संबंधित बीमारियों से 5,00,000 से अधिक मौतें हो सकती हैं.

8. सीएपीएफ कैंटीन में अब सिर्फ स्वदेशी उत्पाद बिकेंगे : शाह

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस निबटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें.

9. प्रियंका गांधी का सीएम योगी को पत्र, किसानों को राहत देने की मांग

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जानें पत्र के माध्यम से उन्होंने क्या कुछ कहा...

10. 24 घंटे में आए 3,525 नए केस, 74 हजार से ज्यादा संक्रमित

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,415 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सामने एक विजन रखा है. लंबी चर्चा के बाद इस पैकेज पर फैसला लिया गया है. पीएम भी चर्चा में शामिल रहे हैं. कई मंत्रालयों से भी इस बारे में चर्चा की गई.

2. सरकार ने ईपीएफ में एम्प्लॉयर का योगदान 12% से घटाकर 10% किया

राहत पैकेज के इस्तेमाल की जानकारी देते हुए वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के ईपीएफ को लेकर घोषणा की.

3. आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तिथि 31 जुलाई, 2020 और 31 अक्टूबर, 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2020 तक कर दी है और लेखा परीक्षा 30 सितंबर, 2020 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2020 कर दिया है.

4. वित्त मंत्री ने व्यवसायों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के जमानत मुक्त स्वत: ऋण की घोषणा की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को एमएसएमई सहित व्यवसायों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के जमानत मुक्त स्वत: ऋण की घोषणा की.

5. जानिए, कैसे हुई एक हजार टन सोने के खजाने के लिए डौडिया खेड़ा में खोदाई

बुधवार सुबह संत शोभन सरकार का निधन हो गया. उन्होंने 2013 में एक किले में 1000 टन सोना छिपे होने का दावा किया था. इसके बाद सरकार खजाने की तलाश में लग गई थी. हालांकि 12 दिन तक खोदाई करने के बाद भी कुछ नहीं मिलने के बाद उसे रोक दिया गया था.

6. वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2020 : कुपोषण के दोहरे बोझ का सामना कर रहा देश

वैश्विक पोषण रिपोर्ट 2020 के मुताबिक भारत को कुपोषण के दोहरे बोझ का सामना करना पड़ रहा है. इससे बचने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्हीं में से एक है राष्ट्रीय पोषण मिशन. इसे 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था.

7. कोरोन काल में एचआईवी से हो सकती हैं पांच लाख से अधिक मौतें : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएनएड्स द्वारा बुलाए गए एक मॉडलिंग समूह ने अनुमान लगाया है कि अगर कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और आपूर्ति में रुकावट को कम करने के लिए प्रयास नहीं किए जाते हैं, तो एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी के छह महीने तक बधित होने से एड्स से संबंधित बीमारियों से 5,00,000 से अधिक मौतें हो सकती हैं.

8. सीएपीएफ कैंटीन में अब सिर्फ स्वदेशी उत्पाद बिकेंगे : शाह

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस निबटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें.

9. प्रियंका गांधी का सीएम योगी को पत्र, किसानों को राहत देने की मांग

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जानें पत्र के माध्यम से उन्होंने क्या कुछ कहा...

10. 24 घंटे में आए 3,525 नए केस, 74 हजार से ज्यादा संक्रमित

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,415 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.