हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. भारतीय वायुसेना का MiG-29 विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के होशियारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान MiG-29 था. जानकारी के मुताबिक, विमान के पायलट सुरक्षित हैं.
2. कोरोना संकट : राहुल बोले- रणनीति बनाकर निकालना होगा रास्ता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से आम लोगों और प्रवासियों मजदूरों को हो रहीं मुश्किलों पर राहुल ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आलोचना करने का समय नहीं है.
3. महाराष्ट्र : औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, 16 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना रेल लाइन पर भयंकर हादसा हुआ है. यहां ट्रेन की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई.
4. 24 घंटे में आए 3,390 नए केस, संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार
देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले बढ़कर 56,342 हो गई है. वहीं इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,886 तक जा पहुंची है.
5. औरंगाबाद से पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं, जानें
औरंगाबाद में एक भीषण रेल हादसा हो गया. दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन के जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी ने 16 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया. देश में इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं. आइए उनपर एक नजर...
6. कोरोना काल : यूनिसेफ का अनुमान- भारत में सर्वाधिक शिशुओं का होगा जन्म
संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष संस्था यूनिसेफ ने अनुमान लगाया है कि कोरोना के दौर में भारत में सर्वाधिक बच्चे पैदा होने का अनुमान है. यूनिसेफ ने गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं की सेवाओं को बरकरार रखने के लिए सरकार और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से अपील भी की है.
7. कोरोना से जंग में सभी दलों को एक साथ आना चाहिए : नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ऐसा संकट पहली बार आया है. इस संकट में हमें लोगों के रोजगार और उन्हें भी कोरोना से सुरक्षित रखना है. इसमें काफी कठिनाइयां हैं. इसलिए लॉकाडाउन लागू करते समय भी काफी चिंता करनी पड़ी. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने के बाद ही प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है.
8. विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में 800 से अधिक लोग बीमार हैं.
9. उत्तराखंड : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया कैलाश मानसरोवर लिंक रोड का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित थे.
10. बुर्कानशीं मुस्लिम महिलाओं ने मंदिर को किया सैनिटाइज, पुजारी बोले- स्वागत है
लॉकडाउन के दौरान कुछ मुस्लिम महिलाएं मुस्तफाबाद में सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं. यह महिलाएं गली, मोहल्लों के साथ-साथ मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में भी सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं.