ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:01 AM IST

Updated : May 21, 2020, 8:08 AM IST

1. चक्रवात अम्फान की चपेट में बंगाल-ओडिशा-बांग्लादेश, 11 की मौत, राहत कार्य जारी

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुई.

2. कोरोना से देश में 3,303 मौतें, 42 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब तक 3,303 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है, वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,750 तक जा पहुंची है.

3. रेलवे ने एक जून से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की, आज से बुकिंग शुरू

भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज से शुरू होगी. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया था कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

4.जम्मू-कश्मीर के पंडाच में बीएसएफ जवानों पर आतंकी हमला, दो शहीद

जम्मू-कश्मीर में गंदरबाल इलाके के पंडाच में बीएसएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है.

5. कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल का दावा झूठा, सरकारी दस्तावेज दे रहे गवाही

भारत की ओर से लिपुलेख तक सड़क बनाने के बाद नेपाल ने सीमा विवाद के बीच नया नक्शा जारी किया है. इसमें नेपाल ने भारत के कालापानी और लिपुलेख को अपना हिस्सा बताया है. चीन और नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल पूर्व में भी अपना दावा जताता रहा है. चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बनने के बाद मित्र राष्ट्र नेपाल के तेवर उग्र हो गए हैं. कालापानी और लिपुलेख पर दावा जताते हुए नेपाल में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है.

6. राम मंदिर के लिए जमीन का समतलीकरण तेज, जेसीबी से खुदाई में निकल रहीं खंडित मूर्तियां

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भूमि का समतीकरण कार्य चल रहा है. जेसीबी से जमीन की खुदाई और समलतीकरण के दौरान देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और तमाम पुरावशेष मिल रहे हैं.

7. वित्तमंत्री के नाते आपकी आलोचना होना जरूरी है : निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति देखते हुए हमें साथ काम करने की जरूरत है.

8. जनसंख्या विस्फोट के कारण भारत दुनिया के सबसे गरीब देशों में शामिल : शांता कुमार

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एंव अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार ने कहा है कि भारत इस समय चीन के बाद दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है. कोरोना महामारी के बीच अब एक बार फिर सबका ध्यान बढ़ती जनसंख्या की ओर गया है. कोरोना महामारी के दौरान विशाल जनसंख्या वाला देश भारत के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.उन्होंने भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या चिंता को विषय बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान शांता कुमार ने सभी मसलों पर अपनी बेबाक राय रखी है.

9. उड्डयन मंत्री ने की घोषणा, 25 मई से देशभर में शुरू होंगी विमान सेवाएं

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोमवार से सभी घरेलू विमान सेवांए शुरू की जाएंगी. सभी हवाई अड्डों और हवाई वाहकों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है.

10.बेंगलुरु में बूमिंग साउंड की घटना से पहले यूपी में भी हो चुका है ऐसा ही धमाका

बेंगलुरु के एक इलाके में बुधवार दोपहर को एक बूमिंग साउंड सुनाई दिया. इस आवाज को ह्वाइटफील्ड, एमजीरोड, कल्याण नगर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी में भी सुना गया. हालांकि सिस्मोमीटर में किसी प्रकार की हलचल दर्ज नहीं की गई. हालांकि बेंगलुरु की यह घटना कोई पहली नहीं है. इसी वर्ष 19 मार्च को उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में दोपहर आसमान में एक जोरदार धमाका हुआ था. उस रहस्यमयी धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया था, जिससे घरों की खिड़कियां हिल गई थीं.

1. चक्रवात अम्फान की चपेट में बंगाल-ओडिशा-बांग्लादेश, 11 की मौत, राहत कार्य जारी

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुई.

2. कोरोना से देश में 3,303 मौतें, 42 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब तक 3,303 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है, वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,750 तक जा पहुंची है.

3. रेलवे ने एक जून से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की, आज से बुकिंग शुरू

भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज से शुरू होगी. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया था कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

4.जम्मू-कश्मीर के पंडाच में बीएसएफ जवानों पर आतंकी हमला, दो शहीद

जम्मू-कश्मीर में गंदरबाल इलाके के पंडाच में बीएसएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है.

5. कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल का दावा झूठा, सरकारी दस्तावेज दे रहे गवाही

भारत की ओर से लिपुलेख तक सड़क बनाने के बाद नेपाल ने सीमा विवाद के बीच नया नक्शा जारी किया है. इसमें नेपाल ने भारत के कालापानी और लिपुलेख को अपना हिस्सा बताया है. चीन और नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल पूर्व में भी अपना दावा जताता रहा है. चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बनने के बाद मित्र राष्ट्र नेपाल के तेवर उग्र हो गए हैं. कालापानी और लिपुलेख पर दावा जताते हुए नेपाल में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है.

6. राम मंदिर के लिए जमीन का समतलीकरण तेज, जेसीबी से खुदाई में निकल रहीं खंडित मूर्तियां

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भूमि का समतीकरण कार्य चल रहा है. जेसीबी से जमीन की खुदाई और समलतीकरण के दौरान देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और तमाम पुरावशेष मिल रहे हैं.

7. वित्तमंत्री के नाते आपकी आलोचना होना जरूरी है : निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति देखते हुए हमें साथ काम करने की जरूरत है.

8. जनसंख्या विस्फोट के कारण भारत दुनिया के सबसे गरीब देशों में शामिल : शांता कुमार

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एंव अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार ने कहा है कि भारत इस समय चीन के बाद दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है. कोरोना महामारी के बीच अब एक बार फिर सबका ध्यान बढ़ती जनसंख्या की ओर गया है. कोरोना महामारी के दौरान विशाल जनसंख्या वाला देश भारत के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.उन्होंने भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या चिंता को विषय बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान शांता कुमार ने सभी मसलों पर अपनी बेबाक राय रखी है.

9. उड्डयन मंत्री ने की घोषणा, 25 मई से देशभर में शुरू होंगी विमान सेवाएं

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोमवार से सभी घरेलू विमान सेवांए शुरू की जाएंगी. सभी हवाई अड्डों और हवाई वाहकों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है.

10.बेंगलुरु में बूमिंग साउंड की घटना से पहले यूपी में भी हो चुका है ऐसा ही धमाका

बेंगलुरु के एक इलाके में बुधवार दोपहर को एक बूमिंग साउंड सुनाई दिया. इस आवाज को ह्वाइटफील्ड, एमजीरोड, कल्याण नगर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी में भी सुना गया. हालांकि सिस्मोमीटर में किसी प्रकार की हलचल दर्ज नहीं की गई. हालांकि बेंगलुरु की यह घटना कोई पहली नहीं है. इसी वर्ष 19 मार्च को उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में दोपहर आसमान में एक जोरदार धमाका हुआ था. उस रहस्यमयी धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया था, जिससे घरों की खिड़कियां हिल गई थीं.

Last Updated : May 21, 2020, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.