हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. किसान आंदोलन : दोनों तरफ से बंद हुआ गाजीपुर बॉर्डर, ट्रैफिक डायवर्ट
सिंघु बार्डर पर शुक्रवार को पिछले 2 महीने से बंद हाईवे को खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों और किसानों के बीच में झड़प हुई थी. अब इसको लेकर ग्रामीणों को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें कई अलग-अलग देशों से फोन आ रहे हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसको लेकर ताजपुर के अजय और कुछ ग्रामीणों ने अलीपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
2. किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
73वीं मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के साथ-साथ दूरदर्शन पर सुबह 11 बजे से होगा. इसके अलावा यह नरेंद्र मोदी ऐप पर भी उपलब्ध होगा. पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज के जरिए भी इसे सुना जा सकता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल का पहला 'मन की बात' भी है.
3. सेना के फर्जी दस्तावेज-पासपोर्ट मामला : 5 प्लेसमेंट कंपनियों सहित 150 लोगों पर कसेगा शिकंजा
राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश भेजने वाली प्लेसमेंट कंपनियों की जांच पड़ताल में जुटी उत्तराखंड एसटीएफ ने 150 से अधिक लोगों का डाटा तैयार किया है. यह डाटा एसटीएफ ने सेना को जांच पड़ताल के लिए सौंप दिया है. अब आर्मी इंटेलिजेंस इस तरह के सभी लोगों के डाटा की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
4. केंद्र सरकार ने की 10 राज्यों की पोल्ट्री में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि
अभी तक देश के कई राज्यों में बर्ड ब्लू की पुष्टि हो चुकी है. 10 राज्यों में तो यह बीमारी पोल्ट्री फार्म्स तक पहुंच चुकी है. बाकी 13 राज्यों में यह बीमारी कौवे, प्रवासी और जंगली पक्षियों में पहुंची है. केंद्र सरकार ने शनिवार को बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और रोकथाम के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं.
5. गणतंत्र दिवस हिंसा : 38 मामले दर्ज, अब तक 84 गिरफ्तारियां
राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद, दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के विभिन्न मामलों में 38 केस दर्ज किए हैं और इस सिलसिले में 84 लोगों को गिरफ्तार किया है.
6. 'प्रबुद्ध भारत' के 125वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रबुद्ध भारत पत्रिका भारत के प्राचीन आध्यामिक ज्ञान के संदेश को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है. इसका प्रकाशन चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) से शुरू किया गया था, जहां से दो साल तक इसका प्रकाशन होता रहा.
7. शाह ने ममता को फिर दिया झटका, राजीब बनर्जी समेत पांच नेता भाजपा में शामिल
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी समेत टीएमसी के पांच पूर्व नेता आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर इन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनमें तीन विधायक शामिल हैं.
8. कोरोना महामारी ने छीनी करोड़ों की आजीविका, तेज गति से रोजगार बढ़ाने की जरूरत
अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय व अन्य संगठनों के साथ मिलकर किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि लॉकडाउन के परिणामस्वरूप लगभग एक-तिहाई कामकाजी लोग जो शारीरिक श्रम के माध्यम से जीवन चला रहे थे वे अपनी आजीविका खो चुके हैं. महामारी के कारण दुनिया भर लगभग 270 करोड़ लोगों ने में अपनी आजीविका खो दी.
9. फल व सब्जियों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष : 2021
फलों तथा सब्जियों का नियमित सेवन हमारे शरीर के पोषण तथा विकास दोनों के लिए काफी जरूरी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, एक स्वस्थ खुराक के रूप में, लोगों को हर दिन, कम से कम 400 ग्राम फल व सब्जियां जरूर खानी चाहिये. दुनिया भर में लोग इस तथ्य से वाकिफ है फिर भी फलों और सब्जियों के उत्पादन और उनके सही तरह से उपयोग से लेकर उनके वितरण तथा बिक्री की प्रक्रिया में लोगों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फलों और सब्जियों की शारीरिक विकास में जरूरत तथा उससे जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 2021 को फल व सब्जियों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है.
10. मुंबई: तेज रफ्तार ट्रक ने कांस्टेबल को कुचला, मौके पर मौत
नासिक में गुजरात जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने एक कांस्टेबल को कुचल दिया. इस हादसे में कांस्टेबल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक पर आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.