ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 1 PM
TOP 10 @ 1 PM
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:39 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'टू प्लस टू' वार्ता : माइक पोम्पियो और टी एस्पर आज भारत पहुंचेंगे

अमेरिका के विदेशी मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री टी एस्पर 'टू प्लस टू' वार्ता के लिये आज भारत पहुंचेंगे. वार्ता मंगलवार को होगी. वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. एस्पर और पोम्पिओ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के बारे में सरकारी और कारोबारी जगत के अगुआओं से भी बात करेंगे.

2. एनएसए अजीत डोभाल के बयान पर लगीं अटकलें, अधिकारियों ने दी सफाई

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के कल ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में दिए गए बयान पर आज सरकार के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया है. अधिकारियों ने कहा कि एनएसए के बयान को एक आध्यात्मिक संदर्भ में लेना चाहिए.

3. सुप्रीम कोर्ट ने निशंक के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही पर लगाई रोक

उच्चतम न्यायालय ने बंगलों के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा कथित रूप से किराए का भुगतान ना करने के मामले में केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल के खिलाफ उच्च न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी.

4. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसने उपचुनाव के लिए केवल वर्चुअल अभियानों की अनुमति दी गई थी.

5. एलटीसी नकद वाउचर योजना के लिए कई बिल दे सकते हैं सरकारी कर्मचारी

सरकार ने 12 अक्टूबर को एलटीसी नकद वाउचर योजना की घोषणा की थी. अब वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कर्मचारी छुट्टियों को भुनाए बिना इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसमें खर्च एलटीसी किराये के लिए तय अनुपात के अनुरूप होना चाहिए.

6. कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को मिली जमानत

कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को जमानत मिल गई है. बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने 3 साल कैद की सजा सुनाई है. मामले में दोषी पाए गए दो अन्य अधिकारियों को भी 3 साल की जेल की सजा मिली है.

7. मैसूरु दशहरा में आज निकलेगी विश्व प्रसिद्ध जंबो सवारी

कर्नाटक के मैसूर दशहरे का दसवां दिन है. आज के दिन मैसूर पैलेस में विश्व प्रसिद्ध जंबो सवारी निकाली जाएगी. जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा महल के गेट पर नंदी ध्वज की पारंपरिक तरीके से पूजा करेंगे. जंबो सवारी में इस बार हौदा अभिमन्यु हाथी लेकर जा रहा है.

8. भारत में मधुमेह, कैंसर के रोगियों के लिए कोविड-19 दोहरा झटका : शोध

सिडनी में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यू) द्वारा किये गये एक शोध में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) वाले लोगों पर कोविड-19 के पड़ने वाले प्रभावों की समीक्षा की गई. शोध में खुलासा हुआ है कि एनसीडी रोगियों के लिए कोविड़-19 का खतरा दोगुना बढ़ गया है, वहीं इसकी वजह से जान गंवाने के लिए रोगी अधिक संवेदनशील हैं.

9. कैप्टन के बेटे को ईडी ने किया तलब, राहुल ने बताया दुखद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेशी मुद्रा के नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने के समय को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

10. बिहार विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस है तेजस्वी पर निर्भर?

बिहार में कांग्रेस अपनी चुनावी संभावनाओं के लिए पूरी तरह राजद पर निर्भर है. कांग्रेस के पास राजद की दया पर छोड़ दिए जाने के अलावा कोई और विकल्प भी नहीं है, यहां तक ​​कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता भी राजद की नीतियों की धुन पर नाचने को मजबूर हैं. बिहार कांग्रेस की कार्यकारी समिति उतनी मजबूत नहीं है जितनी 2015 में थी. जानिए कांग्रेस और राजद गठबंधन के बीच कई मुद्दे.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'टू प्लस टू' वार्ता : माइक पोम्पियो और टी एस्पर आज भारत पहुंचेंगे

अमेरिका के विदेशी मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री टी एस्पर 'टू प्लस टू' वार्ता के लिये आज भारत पहुंचेंगे. वार्ता मंगलवार को होगी. वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. एस्पर और पोम्पिओ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के बारे में सरकारी और कारोबारी जगत के अगुआओं से भी बात करेंगे.

2. एनएसए अजीत डोभाल के बयान पर लगीं अटकलें, अधिकारियों ने दी सफाई

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के कल ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में दिए गए बयान पर आज सरकार के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया है. अधिकारियों ने कहा कि एनएसए के बयान को एक आध्यात्मिक संदर्भ में लेना चाहिए.

3. सुप्रीम कोर्ट ने निशंक के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही पर लगाई रोक

उच्चतम न्यायालय ने बंगलों के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा कथित रूप से किराए का भुगतान ना करने के मामले में केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल के खिलाफ उच्च न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी.

4. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसने उपचुनाव के लिए केवल वर्चुअल अभियानों की अनुमति दी गई थी.

5. एलटीसी नकद वाउचर योजना के लिए कई बिल दे सकते हैं सरकारी कर्मचारी

सरकार ने 12 अक्टूबर को एलटीसी नकद वाउचर योजना की घोषणा की थी. अब वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कर्मचारी छुट्टियों को भुनाए बिना इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसमें खर्च एलटीसी किराये के लिए तय अनुपात के अनुरूप होना चाहिए.

6. कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को मिली जमानत

कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को जमानत मिल गई है. बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने 3 साल कैद की सजा सुनाई है. मामले में दोषी पाए गए दो अन्य अधिकारियों को भी 3 साल की जेल की सजा मिली है.

7. मैसूरु दशहरा में आज निकलेगी विश्व प्रसिद्ध जंबो सवारी

कर्नाटक के मैसूर दशहरे का दसवां दिन है. आज के दिन मैसूर पैलेस में विश्व प्रसिद्ध जंबो सवारी निकाली जाएगी. जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा महल के गेट पर नंदी ध्वज की पारंपरिक तरीके से पूजा करेंगे. जंबो सवारी में इस बार हौदा अभिमन्यु हाथी लेकर जा रहा है.

8. भारत में मधुमेह, कैंसर के रोगियों के लिए कोविड-19 दोहरा झटका : शोध

सिडनी में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यू) द्वारा किये गये एक शोध में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) वाले लोगों पर कोविड-19 के पड़ने वाले प्रभावों की समीक्षा की गई. शोध में खुलासा हुआ है कि एनसीडी रोगियों के लिए कोविड़-19 का खतरा दोगुना बढ़ गया है, वहीं इसकी वजह से जान गंवाने के लिए रोगी अधिक संवेदनशील हैं.

9. कैप्टन के बेटे को ईडी ने किया तलब, राहुल ने बताया दुखद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेशी मुद्रा के नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने के समय को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

10. बिहार विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस है तेजस्वी पर निर्भर?

बिहार में कांग्रेस अपनी चुनावी संभावनाओं के लिए पूरी तरह राजद पर निर्भर है. कांग्रेस के पास राजद की दया पर छोड़ दिए जाने के अलावा कोई और विकल्प भी नहीं है, यहां तक ​​कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता भी राजद की नीतियों की धुन पर नाचने को मजबूर हैं. बिहार कांग्रेस की कार्यकारी समिति उतनी मजबूत नहीं है जितनी 2015 में थी. जानिए कांग्रेस और राजद गठबंधन के बीच कई मुद्दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.