ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रॉ प्रमुख से मुलाकात के बाद नेपाली पीएम का बदला रुख, ट्वीट किया पुराना नक्शा

भारत-नेपाल सीमा विवाद पर सख्‍त रवैया अपनाने वाले नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली के रुख में रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल से मुलाकात के बाद बदलाव आया है. इसी का संकेत पीएम केपी शर्मा ओली ने ट्वीट के जरिए दिया है. ट्वीट में उन्‍होंने नेपाल का पुराना नक्‍शा इस्‍तेमाल कर रिश्तों में सुधार के संकेत दिए हैं.

2. गुपकार घोषणा की बैठक : अब्दुल्ला बोले- जमात राष्ट्र विरोधी नहीं

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर अपनी पार्टी को एकत्रित कर रही हैं, ताकि अपनी राजनीतिक लड़ाई जारी रख सकें. इसके लिए उन्होंने अपने आवास पर गुपकार बैठक आयोजित की. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए हैं.

3. होशियारपुर रेप केस पर भाजपा ने पूछा- राहुल, प्रियंका और तेजस्वी ने क्यों साधी चुप्पी ?

पंजाब में बिहार की नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि होशियारपुर रेप मामले में कांग्रेस की चुप्पी बेहद दुखद है.

4. अयोध्या में 17 दिसंबर तक बढ़ाई गई धारा 144

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दीपोत्सव और कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर धारा 144 लगाई गई है. जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्ती से निषेधाज्ञा का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

5. आर्मी कैंटीन में विदेश से आयातित सामान की बिक्री पर लग सकती है रोक

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कैंटीनों में अब आयात किए गए सामान की बिक्री पर रोक लग सकती है. इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के अनुसार सीएसडी द्वारा बेची गई 5,500 वस्तुओं में से लगभग 420 आयात की जाती हैं. सूत्रों की मानें तो घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत देशभर के चार हजार अधिक कैंटीनों में केवल स्वदेशी उत्पादों की बिक्री ही होगी.

6. जब भरी सभा में नीतीश ने कहा- अपने बाप से पूछो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव पर हमलावर दिख रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक सिर्फ अपने काम पर बात करने वाले नीतीश लालू राज को भी याद दिला रहे हैं.

7. मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर सांसद अनुप्रिया ने जताई आपत्ति, कार्रवाई की मांग

मिर्जापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर (MIRZAPUR) वेब सीरीज पर जिले को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में जिले को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है.

8. कोविड मामलों के फिर से बढ़ने पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 'तत्काल कदम उठाएं'

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आने वाले महीनों में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि आने वाला समय और मुश्किल हो सकता है. वहीं कोरोना मामलों में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, जिसके रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने पर जोर दिया जा रहा है.

9. महाराष्ट्र : महिला ने की ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की पिटाई, देखें वीडियो
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एकनाथ श्रीरंग पार्टे को एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. महिला ने सरेआम ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 30 वर्षीय सादविका रमाकांत तिवारी और 26 वर्षीय मोहसिन निजामुद्दीन खान पर एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में आईपीसी की धारा 353, 332, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

10. कोरोना काल का गर्भवती महिलाओं के मानसिक स्वास्थ पर पड़ सकता है प्रभाव, कैसे रखें ध्यान?

महामारी के दौरान अधिकतर लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं देखी जा रही है. खास तौर पर गर्भवती महिलाओं में इसका गहरा असर पड़ रहा है. उन्हें बच्चे के जन्म से लेकर बच्चे के भविष्य की चिंता बढ़ गई है. इसके लिए मनोविज्ञान की विशेषज्ञ डॉ. चांदना आदित्य ने खास जानकारी साझा की है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रॉ प्रमुख से मुलाकात के बाद नेपाली पीएम का बदला रुख, ट्वीट किया पुराना नक्शा

भारत-नेपाल सीमा विवाद पर सख्‍त रवैया अपनाने वाले नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली के रुख में रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल से मुलाकात के बाद बदलाव आया है. इसी का संकेत पीएम केपी शर्मा ओली ने ट्वीट के जरिए दिया है. ट्वीट में उन्‍होंने नेपाल का पुराना नक्‍शा इस्‍तेमाल कर रिश्तों में सुधार के संकेत दिए हैं.

2. गुपकार घोषणा की बैठक : अब्दुल्ला बोले- जमात राष्ट्र विरोधी नहीं

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर अपनी पार्टी को एकत्रित कर रही हैं, ताकि अपनी राजनीतिक लड़ाई जारी रख सकें. इसके लिए उन्होंने अपने आवास पर गुपकार बैठक आयोजित की. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए हैं.

3. होशियारपुर रेप केस पर भाजपा ने पूछा- राहुल, प्रियंका और तेजस्वी ने क्यों साधी चुप्पी ?

पंजाब में बिहार की नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि होशियारपुर रेप मामले में कांग्रेस की चुप्पी बेहद दुखद है.

4. अयोध्या में 17 दिसंबर तक बढ़ाई गई धारा 144

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दीपोत्सव और कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर धारा 144 लगाई गई है. जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्ती से निषेधाज्ञा का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

5. आर्मी कैंटीन में विदेश से आयातित सामान की बिक्री पर लग सकती है रोक

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कैंटीनों में अब आयात किए गए सामान की बिक्री पर रोक लग सकती है. इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के अनुसार सीएसडी द्वारा बेची गई 5,500 वस्तुओं में से लगभग 420 आयात की जाती हैं. सूत्रों की मानें तो घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत देशभर के चार हजार अधिक कैंटीनों में केवल स्वदेशी उत्पादों की बिक्री ही होगी.

6. जब भरी सभा में नीतीश ने कहा- अपने बाप से पूछो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव पर हमलावर दिख रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक सिर्फ अपने काम पर बात करने वाले नीतीश लालू राज को भी याद दिला रहे हैं.

7. मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर सांसद अनुप्रिया ने जताई आपत्ति, कार्रवाई की मांग

मिर्जापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर (MIRZAPUR) वेब सीरीज पर जिले को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में जिले को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है.

8. कोविड मामलों के फिर से बढ़ने पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 'तत्काल कदम उठाएं'

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आने वाले महीनों में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि आने वाला समय और मुश्किल हो सकता है. वहीं कोरोना मामलों में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, जिसके रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने पर जोर दिया जा रहा है.

9. महाराष्ट्र : महिला ने की ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की पिटाई, देखें वीडियो
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एकनाथ श्रीरंग पार्टे को एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. महिला ने सरेआम ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 30 वर्षीय सादविका रमाकांत तिवारी और 26 वर्षीय मोहसिन निजामुद्दीन खान पर एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में आईपीसी की धारा 353, 332, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

10. कोरोना काल का गर्भवती महिलाओं के मानसिक स्वास्थ पर पड़ सकता है प्रभाव, कैसे रखें ध्यान?

महामारी के दौरान अधिकतर लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं देखी जा रही है. खास तौर पर गर्भवती महिलाओं में इसका गहरा असर पड़ रहा है. उन्हें बच्चे के जन्म से लेकर बच्चे के भविष्य की चिंता बढ़ गई है. इसके लिए मनोविज्ञान की विशेषज्ञ डॉ. चांदना आदित्य ने खास जानकारी साझा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.