ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 7am
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण का मतदान आज, यहां जानें सबकुछ

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग आज होनी है. 16 जिलों की 71 सीटों पर होने वाले चुनाव का पूरा विवरण पढ़ें हमारी इस खास रिपोर्ट में...

2. क्या आर्थिक मोर्चे पर नीतीश और बेहतर कर सकते थे?

बिहार बदलने की कोशिश में पिछले कई वर्षों से लगा हुआ है. बिहार की सत्ता में नीतीश कुमार के आने के बाद 'विकास' और 'सुशासन' जैसे शब्द बार-बार सुनाई देने लगे. बिहार ही नहीं पूरे देश को लगा कि बिहार जल्द पिछड़ेपन और गरीबी से निकल जाएगा मगर यह अब तक नहीं हुआ. पढ़ें ईटीवी भारत के रिजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह का विश्लेषण.

3. भारत-अमेरिका का '2+2 प्लान', चीन परेशान

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 संवाद के तीसरे दौर के दौरान बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. यह समझौता दोनों दोशों को भू-स्थानिक जानकारी साझा करने अनुमति देगा. इस समझौते के बाद भारत हिंद महासागर क्षेत्र में एक सैन्य शक्ति के रूप में विकसित होगा.

4. जानें, भारत को हिला देने वाली हत्याएं व रंगा-बिल्ला का जुर्म

देश में आमतौर पर हत्या की खबरें स्थानीय स्तर पर ही दम तोड़ देती हैं लेकिन कुछ हत्या के मामले ऐसे भी हैं, जिन पर पूरे देश की नजर चली गई. देशवासी उससे जुड़ गए और न्याय दिलाने में भी योगदान दिया. आइए बताते हैं आपको ऐसी ही कुछ सनसनीखेज हत्याएं.

5. जम्मू-कश्मीर : बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. प्रदेश की पुलिस ने यह जानकारी दी.

6. यहां पढ़ें कोविड-19 से जुड़ी देशभर की बड़ी खबरें

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने एहतियात के तौर पर बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को अनलॉक प्रक्रिया के तहत 30 नवंबर के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए. नए दिशा-निर्देश के मुताबिक, कंटेंमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों की इजाजत होगी.

7. बिहार चुनाव : दूसरे चरण के प्रचार के लिए मोदी और राहुल की रैली आज

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले भी दोनों नेता रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

8. कृषि कानूनों से किसानों के हित प्रभावित, बदलाव जरूरी : भारतीय किसान संघ

कृषि सुधार कानून का किसान विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय सचिव मोहिनी मोहन मिश्रा से बातचीत की है. भारतीय किसान संघ ने कहा है कि वह सीधे किसी भी कानून का विरोध या समर्थन नहीं करते हैं. कानून में कुछ अच्छी बातें हैं जिनका किसान संघ ने स्वागत किया है. हालांकि, बीकेएस ने कुछ बिंदुओं पर अपने सुझाव और मांगें भी सरकार के सामने रखी हैं.

9. उत्तराखंड के सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी सीबीआई

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपी है. कोर्ट ने सीबीआई को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ केस दर्ज कर करप्शन के आरोपों की जांच करने के लिए कहा है.

10. पुष्पम प्रिया चौधरी को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया

खुद को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बताने वाली और प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को पटना में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुष्पम प्रिया राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन की ओर जा रही थीं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण का मतदान आज, यहां जानें सबकुछ

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग आज होनी है. 16 जिलों की 71 सीटों पर होने वाले चुनाव का पूरा विवरण पढ़ें हमारी इस खास रिपोर्ट में...

2. क्या आर्थिक मोर्चे पर नीतीश और बेहतर कर सकते थे?

बिहार बदलने की कोशिश में पिछले कई वर्षों से लगा हुआ है. बिहार की सत्ता में नीतीश कुमार के आने के बाद 'विकास' और 'सुशासन' जैसे शब्द बार-बार सुनाई देने लगे. बिहार ही नहीं पूरे देश को लगा कि बिहार जल्द पिछड़ेपन और गरीबी से निकल जाएगा मगर यह अब तक नहीं हुआ. पढ़ें ईटीवी भारत के रिजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह का विश्लेषण.

3. भारत-अमेरिका का '2+2 प्लान', चीन परेशान

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 संवाद के तीसरे दौर के दौरान बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. यह समझौता दोनों दोशों को भू-स्थानिक जानकारी साझा करने अनुमति देगा. इस समझौते के बाद भारत हिंद महासागर क्षेत्र में एक सैन्य शक्ति के रूप में विकसित होगा.

4. जानें, भारत को हिला देने वाली हत्याएं व रंगा-बिल्ला का जुर्म

देश में आमतौर पर हत्या की खबरें स्थानीय स्तर पर ही दम तोड़ देती हैं लेकिन कुछ हत्या के मामले ऐसे भी हैं, जिन पर पूरे देश की नजर चली गई. देशवासी उससे जुड़ गए और न्याय दिलाने में भी योगदान दिया. आइए बताते हैं आपको ऐसी ही कुछ सनसनीखेज हत्याएं.

5. जम्मू-कश्मीर : बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. प्रदेश की पुलिस ने यह जानकारी दी.

6. यहां पढ़ें कोविड-19 से जुड़ी देशभर की बड़ी खबरें

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने एहतियात के तौर पर बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को अनलॉक प्रक्रिया के तहत 30 नवंबर के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए. नए दिशा-निर्देश के मुताबिक, कंटेंमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों की इजाजत होगी.

7. बिहार चुनाव : दूसरे चरण के प्रचार के लिए मोदी और राहुल की रैली आज

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले भी दोनों नेता रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

8. कृषि कानूनों से किसानों के हित प्रभावित, बदलाव जरूरी : भारतीय किसान संघ

कृषि सुधार कानून का किसान विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय सचिव मोहिनी मोहन मिश्रा से बातचीत की है. भारतीय किसान संघ ने कहा है कि वह सीधे किसी भी कानून का विरोध या समर्थन नहीं करते हैं. कानून में कुछ अच्छी बातें हैं जिनका किसान संघ ने स्वागत किया है. हालांकि, बीकेएस ने कुछ बिंदुओं पर अपने सुझाव और मांगें भी सरकार के सामने रखी हैं.

9. उत्तराखंड के सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी सीबीआई

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपी है. कोर्ट ने सीबीआई को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ केस दर्ज कर करप्शन के आरोपों की जांच करने के लिए कहा है.

10. पुष्पम प्रिया चौधरी को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया

खुद को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बताने वाली और प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को पटना में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुष्पम प्रिया राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन की ओर जा रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.