ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना वैक्सीन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. संयुक्त राष्ट्र की बैठक, पीएम मोदी ने किया सुधारित बहुपक्षवाद का आह्वान

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व को बहुपक्षवाद की जरूरत है.

2. कोरोना वैक्सीन : शुरू हुआ 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण

पुणे के ससून जनरल अस्पताल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू हो गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा उत्पादित यह टीका परीक्षण के दौरान 150 से 200 स्वयंसेवकों को लगाया जाएगा.

3. सीमा गतिरोध : लद्दाख में तैनात किए गए राफेल लड़ाकू विमान

पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने और सैनिकों की वापसी पर सोमवार को दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही है. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया. चीनी पक्ष की अगुवाई दक्षिणी शिनजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने की.

4. संसद सदस्यों के अनियंत्रित व्यवहार और निलंबन

संसद के अंदर और बाहर हंगामा मचा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दोनों तरफ से माहौल गर्म है. साथ ही संसद में अनियंत्रित व्यवहार के कारण आठ सांसद निलंबित भी हो गए हैं, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई बार संसद में मर्यादा लांघी गई है.

5. राज्य सभा से निलंबन के विरोध में विपक्षी सांसदों का संसद के बाहर धरना

राज्य सभा से निलंबित हुए आठ सांसदों ने आज संसद परिसर में धरना दिया. संसद परिसर में बनी गांधी प्रतिमा के समक्ष विरोध के लिए जुटे सांसदों ने राज्य सभा में भी जमकर विरोध किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सांसदों ने लोकतंत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. निलंबित के विरोध में संसद परिसर में आठ सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं.

6. मोदी सरकार ने गेहूं का एमएसपी ₹50 बढ़ाकर 1,975 प्रति क्विंटल किया

केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को लोक सभा में यह जानकारी दी.

7. कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान

किसान संगठनों ने संसद से पारित कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने किसानों और खेतिहर मजदूरों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है.

8. केरल : एनआईए ने तिरुवनंतपुरम से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा और दूसरा इंडियन मुजाहिदीन का है.

9. हरियाणा : कृषि बिल पर बगावत के मूड में कई भाजपा विधायक

भले ही कृषि संबंधी विधेयक संसद से पारित हो गए हैं, लेकिन सत्ताधारी भाजपा और मोदी सरकार को न सिर्फ विपक्षी पार्टियों के विरोध को झेलना पड़ रहा है, बल्कि अंदर खाने पार्टी के कुछ नेता भी कृषि विधेयकों को लेकर नाराज हैं. बताया है कि भाजपा के कुछ नेता बगावत के मूड में है, जिसे लेकर पार्टी अपने नेताओं को मनाने में जुट गई है.

10. अफगानिस्तान में भारतीय पेशेवरों को निशाना बना रहा पाकिस्तान : भारत

पाकिस्तान कई तरह के हथकंडे अपनाकर अफगानिस्तान में काम कर रहे भारतीय पेशेवर लोगों को निशाना बनाता रहा है. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में जी एस बसवराज के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. संयुक्त राष्ट्र की बैठक, पीएम मोदी ने किया सुधारित बहुपक्षवाद का आह्वान

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व को बहुपक्षवाद की जरूरत है.

2. कोरोना वैक्सीन : शुरू हुआ 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण

पुणे के ससून जनरल अस्पताल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू हो गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा उत्पादित यह टीका परीक्षण के दौरान 150 से 200 स्वयंसेवकों को लगाया जाएगा.

3. सीमा गतिरोध : लद्दाख में तैनात किए गए राफेल लड़ाकू विमान

पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने और सैनिकों की वापसी पर सोमवार को दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही है. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया. चीनी पक्ष की अगुवाई दक्षिणी शिनजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने की.

4. संसद सदस्यों के अनियंत्रित व्यवहार और निलंबन

संसद के अंदर और बाहर हंगामा मचा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दोनों तरफ से माहौल गर्म है. साथ ही संसद में अनियंत्रित व्यवहार के कारण आठ सांसद निलंबित भी हो गए हैं, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई बार संसद में मर्यादा लांघी गई है.

5. राज्य सभा से निलंबन के विरोध में विपक्षी सांसदों का संसद के बाहर धरना

राज्य सभा से निलंबित हुए आठ सांसदों ने आज संसद परिसर में धरना दिया. संसद परिसर में बनी गांधी प्रतिमा के समक्ष विरोध के लिए जुटे सांसदों ने राज्य सभा में भी जमकर विरोध किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सांसदों ने लोकतंत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. निलंबित के विरोध में संसद परिसर में आठ सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं.

6. मोदी सरकार ने गेहूं का एमएसपी ₹50 बढ़ाकर 1,975 प्रति क्विंटल किया

केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को लोक सभा में यह जानकारी दी.

7. कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान

किसान संगठनों ने संसद से पारित कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने किसानों और खेतिहर मजदूरों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है.

8. केरल : एनआईए ने तिरुवनंतपुरम से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा और दूसरा इंडियन मुजाहिदीन का है.

9. हरियाणा : कृषि बिल पर बगावत के मूड में कई भाजपा विधायक

भले ही कृषि संबंधी विधेयक संसद से पारित हो गए हैं, लेकिन सत्ताधारी भाजपा और मोदी सरकार को न सिर्फ विपक्षी पार्टियों के विरोध को झेलना पड़ रहा है, बल्कि अंदर खाने पार्टी के कुछ नेता भी कृषि विधेयकों को लेकर नाराज हैं. बताया है कि भाजपा के कुछ नेता बगावत के मूड में है, जिसे लेकर पार्टी अपने नेताओं को मनाने में जुट गई है.

10. अफगानिस्तान में भारतीय पेशेवरों को निशाना बना रहा पाकिस्तान : भारत

पाकिस्तान कई तरह के हथकंडे अपनाकर अफगानिस्तान में काम कर रहे भारतीय पेशेवर लोगों को निशाना बनाता रहा है. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में जी एस बसवराज के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.