ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - गृह मंत्रालय

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अंतिम संस्कार न करने पर अड़ा परिवार, प्रशासन मनाने में जुटा

राजस्थान के करौली जिले में सपोटरा मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला तूल पकड़ लिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक सरकार मुआवजे की मांग पूरी नहीं करती है, तब तक वह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू नहीं करेंगे. एसडीएम के बाद डीएम भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं. पूरी घटना पर राज्यपाल ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

2. दीघा घाट पर किया जा रहा राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया. आज अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर दीघा घाट लाया गया है.

3. गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा को लेकर राज्यों को जारी की सलाह

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर केंद्र सख्त रूख अपना रहा है. गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी कर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में पुलिस की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

4. गुजरात : तीन चचेरे भाइयों ने किया नाबालिग बहन से दुष्कर्म

नवसारी के खेरगाम में तीन चचेरे नाबालिग भाइयों ने अपनी ही बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

5. अब तक 135 अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मिल चुका नोबेल शांति पुरस्कार

नोबेल शांति पुरस्कार विश्व स्तर पर शांति के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया जाता है. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को तीन बार (1917, 1944 और 1963 में) नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के कार्यालय को दो बार (1954 में और 1981) नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

6. चीन ने एलएसी पर तैनात किए 60 हजार सैनिक : अमेरिकी विदेश मंत्री

हिंद-प्रशांत, दक्षिणी चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के आक्रामक सैन्य रुख के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में चारों देशों की बैठक हुई. इस बैठक से लौटने के बाद पोम्पियो ने कहा कि वे जानते हैं कि उनके (क्वाड देशों के) लोग इस बात को समझते हैं कि हम इसे लंबे समय से नजरअंदाज करते आए हैं.

7. आतंकियों की घुसपैठ करा रहा था पाकिस्तान, सेना ने जारी किया वीडियो

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना समर्थित आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में एके 74 राइफल, आठ मैगजीन, 240 एके राइफल हथियार बरामद किए हैं.

8. दिल्ली : छात्र की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस बोली- न दें सांप्रदायिक रंग

आदर्श नगर इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों की नाराजगी के बाद शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मिलने गए. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे. भाजपा और कुछ हिंदूवादी संगठनों के भी कई नेता उनके परिवार से मिलने गए. पुलिस ने कहा कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग न दें. यह दो परिवारों के बीच का मामला है

9. राहुल ने उठाया सैन्य ट्रक और प्रधानमंत्री के जहाज का मुद्दा, जारी किया वीडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला उठाया जा रहा है. वहीं अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि जवानों को नॉन बुलेटप्रूफ गाड़‍ियों में भेजा जा रहा है.

10. आज जारी होगी दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट, 12 से प्रवेश

दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि पहली कट ऑफ आज आएगी. इसे लेकर डीयू प्रशासन की ओर से कॉलेजों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह दोपहर तक कट ऑफ की जानकारी भेज दें.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अंतिम संस्कार न करने पर अड़ा परिवार, प्रशासन मनाने में जुटा

राजस्थान के करौली जिले में सपोटरा मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला तूल पकड़ लिया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक सरकार मुआवजे की मांग पूरी नहीं करती है, तब तक वह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू नहीं करेंगे. एसडीएम के बाद डीएम भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं. पूरी घटना पर राज्यपाल ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

2. दीघा घाट पर किया जा रहा राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया. आज अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर दीघा घाट लाया गया है.

3. गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा को लेकर राज्यों को जारी की सलाह

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर केंद्र सख्त रूख अपना रहा है. गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी कर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में पुलिस की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

4. गुजरात : तीन चचेरे भाइयों ने किया नाबालिग बहन से दुष्कर्म

नवसारी के खेरगाम में तीन चचेरे नाबालिग भाइयों ने अपनी ही बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

5. अब तक 135 अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मिल चुका नोबेल शांति पुरस्कार

नोबेल शांति पुरस्कार विश्व स्तर पर शांति के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया जाता है. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को तीन बार (1917, 1944 और 1963 में) नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के कार्यालय को दो बार (1954 में और 1981) नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

6. चीन ने एलएसी पर तैनात किए 60 हजार सैनिक : अमेरिकी विदेश मंत्री

हिंद-प्रशांत, दक्षिणी चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के आक्रामक सैन्य रुख के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में चारों देशों की बैठक हुई. इस बैठक से लौटने के बाद पोम्पियो ने कहा कि वे जानते हैं कि उनके (क्वाड देशों के) लोग इस बात को समझते हैं कि हम इसे लंबे समय से नजरअंदाज करते आए हैं.

7. आतंकियों की घुसपैठ करा रहा था पाकिस्तान, सेना ने जारी किया वीडियो

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना समर्थित आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में एके 74 राइफल, आठ मैगजीन, 240 एके राइफल हथियार बरामद किए हैं.

8. दिल्ली : छात्र की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस बोली- न दें सांप्रदायिक रंग

आदर्श नगर इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों की नाराजगी के बाद शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मिलने गए. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे. भाजपा और कुछ हिंदूवादी संगठनों के भी कई नेता उनके परिवार से मिलने गए. पुलिस ने कहा कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग न दें. यह दो परिवारों के बीच का मामला है

9. राहुल ने उठाया सैन्य ट्रक और प्रधानमंत्री के जहाज का मुद्दा, जारी किया वीडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला उठाया जा रहा है. वहीं अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि जवानों को नॉन बुलेटप्रूफ गाड़‍ियों में भेजा जा रहा है.

10. आज जारी होगी दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट, 12 से प्रवेश

दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि पहली कट ऑफ आज आएगी. इसे लेकर डीयू प्रशासन की ओर से कॉलेजों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह दोपहर तक कट ऑफ की जानकारी भेज दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.