हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बेंगलुरु : फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, तीन की मौत, 100 पुलिसकर्मी घायल
बेंगलुरु में मंगलवार रात एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई. इसे काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े. स्थिति नियंत्रण के बाहर न जाए, इसलिए पुलिस ने फायरिंग भी की. तीन लोगों की मौत हो गई है. 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ ने हमला किया था. जानकारी के मुताबिक विधायक के एक करीबी के कथित पोस्ट को लेकर यह हिंसा भड़की है.
2. LIVE : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,963 नए मामले, 834 मौतें
कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 60,963 नए मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं.
3. उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना सही नहीं था : सचिन पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पदों की चिंता नहीं है. साढ़े छह साल पहले जिन लोगों ने मेरा साथ दिया और खून पसीना बहाया, उनकी मान सम्मान की रक्षा के लिए मैं लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा. राजस्थान की जनता के साथ मेरा अटूट संबंध है. यह मेरी कर्म भूमि है और जीवन की आखिरी सांस तक मैं इन लोगों की सेवा करता रहूंगा, चाहे पद रहे या ना रहे.
4. सुशांत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- मांगें माफी, वर्ना...
शिवसेना सांसद संजय राउत के आपत्तिजनक बयान से नाराज अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने उन्हें माफी मांगने की बात कही है. नीरज कुमार बबलू ने उनके बयान को भ्रामक बताया है.
5. विश्व हाथी दिवस विशेषः हाथियों के 'दोस्त' ही बन रहे दुश्मन
हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. ताकि लोगों को विशालकाय पशु हाथी के संरक्षण और सुरक्षा के महत्व को समझा जा सके. यह दिन लोगों और संगठनों को इस खतरे के बारे में सूचित करने के लिए मनाया जाता है, जिनका एक हाथी द्वारा सामना करना पड़ता है. दरअसल, आज हाथियों की खराब स्थिति के पीछे का कारण न केवल अवैध शिकार और निवास स्थान का नुकसान होना है, बल्कि इनकी दुर्दशा के लिए इंसान की लापरवाही है.
6. वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से फिर होगी शुरू, नियमों का होगा पालन
विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू हो रही है. यात्रा में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा के तमाम नियमों का पालन किया जाएगा. प्रतिदिन अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु ही यात्रा पर जा सकेंगे.
7. जम्मू-कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार
सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बांदीपोरा जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. सेना ने यह गिरफ्तारी करके बड़ी सफलता हासिल की है.
8. पुलवामा एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
एनकाउंटर देर रात ढाई बजे शुरू हुई थी. एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है. दो जवानों के घायल होने की खबर है.
9. अनूठा हाथी प्रेमी : अख्तर इमाम ने दो हाथियों के नाम लिख दी सारी संपत्ति
पटना के अख्तर इमाम का हाथियों से प्रेम जानकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे. अख्तर इमाम दो हाथियों के मालिक हैं और वह अपने दोनों हाथियों को परिवार का सदस्य मानते हैं. वह मोती और रानी नाम की दोनों हाथियों को बच्चों की तरह खिलाते, नहलाते और पुचकारते हैं. अख्तर इमाम का हाथी प्रेम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
10. देशभर में 23.29 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 12अगस्त सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 23.29 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 16.39 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.