हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. टैक्सपेयर्स के लिए नया प्लेटफॉर्म लॉन्च, मोदी बोले- ईमानदार करदाताओं को मिलेगा सम्मान
पीएम मोदी ने आज ईमानदार करदाताओं के लिए एक विशेष मंच की शुरुआत की है. यह कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और मजबूती देगा.
2. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर नृत्य गोपाल दास महाराज चार दिन के प्रवास पर मंगलवार की देर शाम मथुरा पहुंचे थे. गुरुवार सुबह नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनमें करोना की पुष्टि की गई है.
3. अमेरिकी उपराष्ट्रपति चुनाव : कौन हैं कमला हैरिस और क्या है भारत से उनका नाता, जानें
भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस को अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह अमेरिका के इतिहास में उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने वाली पहली अश्वेत-भारतीय अमेरिकी महिला होंगी. 55 साल की कमला हैरिस वर्तमान में कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर हैं.
4. LIVE- दिल्ली, गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात, उत्तराखंड में भूस्खलन से तबाही
देश के कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमने से बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं असम, केरल, बिहार, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं.
5. LIVE : 24 घंटे में 66,999 नए मामले, 942 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हुई है.
6. इस ऑर्गन डोनेशन डे पर जानिए कोविड-19 के दौरान कितना खतरा
हर साल 13 अगस्त को विश्व में ऑर्गन डोनेशन डे मनाया जाता है. इस नेक काम से किसी एक व्यक्ति के ऑर्गन (अंग) को किसी जरूरत मंद लोगों को दान किया जाता है. जिससे उसे एक नई जिंदगी प्राप्त होती है. इस ऑर्गन डोनेशन डे पर आइए जानते हैं कि कोविज-19 के दौरान अंग दान करना और ऑर्गन ट्रांसप्लांट करवाना में जोखिम है या नहीं.
7. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, जानें हर अपडेट
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है. उनकी रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी जिसके बाद से ही इनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.
8. देशभर में 23.96 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 13अगस्त सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 23.96 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 16.95 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
9. हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने का हुआ स्वागत
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने सांसद कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके उम्मीदवार चुने जाने का भारतीय-अमेरिकियों ने स्वागत किया है.
10. आरएसएस प्रमुख ने नई शिक्षा नीति और 'आत्मनिर्भर भारत' को बताया सही कदम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने डिजिटल माध्यम से प्रो. राजेन्द्र गुप्ता की दो पुस्तकों का लोकार्पण करते हुए कहा, स्वतंत्रता के बाद जैसी आर्थिक नीति बननी चाहिए थी, वैसी नहीं बनी.उन्होंने कहा कि विदेशों में जो कुछ है, उसका बहिष्कार नहीं करना है लेकिन अपनी शर्तो पर लेना है.