ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - यमुना एक्सप्रेस-वे

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 1:16 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने NSA अजीत डोभाल के बेटे से मांगी माफी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मैंने 2019 आपराधिक मानहानि केस में विवेक डोभाल के खिलाफ बयान दिया था. चुनावों के समय मैंने गुस्से में आकर कई आरोप लगाए. मुझे इसका सत्यापन करना चाहिए था.

2. पं. बंगाल के दौरे पर शाह, स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है.

3. कांग्रेस की बैठक जारी, नए अध्यक्ष के चुनाव पर बड़ा एलान संभव

10 दिन तक चलने वाली कांग्रेस बैठक को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए तमाम कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी के आवास पहुंचे. बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर बड़ा एलान हो सकता है.

4.एसोचैम स्थापना सप्ताह में बोले पीएम- विनिर्माण को बढ़ावा देने को निरंतर हो रहा सुधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसोचैम के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित कर रहे हैं. इस अवसर पर रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी दिया जाएगा.

5. बलिदान दिवस: 'आरजू ये है कि रख दे कोई जरा सी खाक-ए-वतन कफन में'

काकोरी कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के वीर क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की आज पुण्यतिथि है. महज 27 साल की उम्र में उन्हें काकोरी कांड के लिए फैजाबाद जेल में 19 दिसंबर 1927 को फांसी पर चढ़ा दिया गया था. 19 दिसंबर को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

6. दुबई से आए 3 यात्रियों के पास से कस्टम ने पकड़ा 972 ग्राम सोना

अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की स्मगलिंग के मामले में 3 यात्रियों को पकड़ा है. दुबई से आए इन यात्रियों के पास से कुल 972 ग्राम सोना बरामद हुआ है. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कुल कीमत 49.60 लाख रुपये है.

7. भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 25,153 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो गई है. वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस से 1,45,136 मौतें हुई हैं. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,08,751 हैं. अब तक कुल 95,50,712 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

8. जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए 9 बजे तक 8.93 फीसद हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों होगा. इसके अलावा 28 डीसीसी क्षेत्रों में पंचायत उपचुनाव के तहत पंचों की 285 और सरपंचों की 84 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. 8वें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है.

9. पार्टी छोड़ने वालों पर ममता बरसीं, बोलीं- अच्छा है सड़े तत्व अपने आप निकल रहे

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं को ममता ने सड़े तत्व बताया है. तृणमूल कांग्रेस की बैठक में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अच्छा है ये बोझ अपने आप बाहर जा रहे हैं.

10. नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर डंपर और बस की टक्कर, 17 लोग घायल

नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से टकरा गया. इस दुर्घटना में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने NSA अजीत डोभाल के बेटे से मांगी माफी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मैंने 2019 आपराधिक मानहानि केस में विवेक डोभाल के खिलाफ बयान दिया था. चुनावों के समय मैंने गुस्से में आकर कई आरोप लगाए. मुझे इसका सत्यापन करना चाहिए था.

2. पं. बंगाल के दौरे पर शाह, स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है.

3. कांग्रेस की बैठक जारी, नए अध्यक्ष के चुनाव पर बड़ा एलान संभव

10 दिन तक चलने वाली कांग्रेस बैठक को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए तमाम कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी के आवास पहुंचे. बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर बड़ा एलान हो सकता है.

4.एसोचैम स्थापना सप्ताह में बोले पीएम- विनिर्माण को बढ़ावा देने को निरंतर हो रहा सुधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसोचैम के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित कर रहे हैं. इस अवसर पर रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी दिया जाएगा.

5. बलिदान दिवस: 'आरजू ये है कि रख दे कोई जरा सी खाक-ए-वतन कफन में'

काकोरी कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के वीर क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की आज पुण्यतिथि है. महज 27 साल की उम्र में उन्हें काकोरी कांड के लिए फैजाबाद जेल में 19 दिसंबर 1927 को फांसी पर चढ़ा दिया गया था. 19 दिसंबर को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

6. दुबई से आए 3 यात्रियों के पास से कस्टम ने पकड़ा 972 ग्राम सोना

अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की स्मगलिंग के मामले में 3 यात्रियों को पकड़ा है. दुबई से आए इन यात्रियों के पास से कुल 972 ग्राम सोना बरामद हुआ है. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कुल कीमत 49.60 लाख रुपये है.

7. भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 25,153 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो गई है. वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस से 1,45,136 मौतें हुई हैं. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,08,751 हैं. अब तक कुल 95,50,712 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

8. जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए 9 बजे तक 8.93 फीसद हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों होगा. इसके अलावा 28 डीसीसी क्षेत्रों में पंचायत उपचुनाव के तहत पंचों की 285 और सरपंचों की 84 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. 8वें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है.

9. पार्टी छोड़ने वालों पर ममता बरसीं, बोलीं- अच्छा है सड़े तत्व अपने आप निकल रहे

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं को ममता ने सड़े तत्व बताया है. तृणमूल कांग्रेस की बैठक में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अच्छा है ये बोझ अपने आप बाहर जा रहे हैं.

10. नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर डंपर और बस की टक्कर, 17 लोग घायल

नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से टकरा गया. इस दुर्घटना में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.