हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार
एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल में छापेमारी की है. इस दौरान अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. एनआईए की टीम ने अलकायदा नेटवर्क से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
2. अब भी चार स्थानों पर आमने-सामने हैं भारत-चीन की सेनाएं
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तल्खी बढ़ गई है. दोनों देशों के विदेश मंत्री मॉस्को में हुई वार्ता में विवादित सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमत हुए थे. इसके बावजूद भी दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील के राइफल रेंज में आमने-सामने तैनात हैं.
3. मानूसन जाने से पूर्व ओडिशा में भारी बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के जाने की शुरुआत अगले सप्ताह से होने की संभावना है. वहीं ओडिशा सरकार ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह किसी भी बाढ़ जैसी स्थिति और भूस्खलन से निपटने के लिए तैयार रहें क्योंकि 20 सितंबर के आसपास उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
4. संसद मानसून सत्र: राज्यसभा में आज महत्वपूर्ण विषयों पर हो रही चर्चा
संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है, जो एक अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी जबकि लोकसभा की बैठक का समय दोपहर तीन बजे से सात बजे तक निर्धारित किया गया है.
5. सक्रंमितों का आंकड़ा पहुंचा 53 लाख के पार, एक दिन में 1,247 मौतें
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 53 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 93,337 मामले और 1,247 मौतें हुई है.
6. राजस्थान में गैंगरेप : पहले दुष्कर्म का बनाया वीडियो, फिर भांजे से जबरन करवाया रेप
अलवर जिले के भिवाड़ी में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है.
7. सरकार खरीदेगी 250 करोड़ रुपये का विमान, करेगा मौसम की सटीक भविष्यवाणी
मौसम का पूवार्नुमान लगाने के लिए सरकार अब और अधिक हाईटेक तरीकों का उपयोग करेगी. लोकसभा में सवाल उठाए जाने पर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बताया कि 250 करोड़ रुपये की लागत से एक विमान सिस्टम खरीदने की तैयारी की जा रही है जो मौसम के बारे में सटीक जानकारी देगा.
8. रामगढ़ में भैरवी नदी में बहते हुए चार लोगों को युवक ने बचाया
रामगढ़ के छिन्नमस्तिका मंदिर स्थिति भैरवी नदी के छिलका पुल पर तेज धार में पैर फिसल जाने के कारण चार लोग बह गए. हालांकि एक युवक ने हिम्मत दिखाई और चारों को नदी से बाहर निकाला लिया.
9. तिब्बत में चीन ने नरसंहार, याद कर सिहर उठते हैं शरणार्थी
तिब्बत में मचे नरसंहार के दौरान शिरिंग दलाई लामा अन्य लोगों के साथ रात के अंधेरे में भारत के लिए चल दिए. 17 मार्च को वो तिब्बत की राजधानी ल्हासा से पैदल ही निकले थे और हिमालय के पहाड़ों को पार करते हुए 15 दिनों बाद तवांग के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. मगर आज भी तिब्बती उन दिनों को याद कर सहम जाते हैं. पढ़िए कैसा अत्याचार हुआ था.
10. अरूणाचल प्रदेश में अचानक आई बाढ़, दो लोगों की मौत
भारी वर्षा से शुरू हुई बाढ़ ने अरुणाचल प्रदेश में लेपा राडा जिले के दारी सर्कल में कम से कम दो लोगों की जान ले ली.