हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. ममता ने बुलाई TMC की इमरजेंसी बैठक, शुभेंदु अधिकारी ने कल दिया था इस्तीफा
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस के नेताओ की आपात बैठक बुलाई है. बता दें, गुरुवार को पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत है.
2. आंदोलन का 23वां दिन: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है. आज प्रदर्शन का 23वां दिन है. किसान और सरकार के बीच अब तक बात नहीं बन पाई है. किसान नेताओं का कहना है कि आगे की रणनीति तय करने के लिए वे वरिष्ठ वकीलों से मिलेंगे.किसान नेताओं ने कहा कि आगे की रणनीति तय करने से पहले वे कॉलिन गोंजाल्वेस, दुष्यंत दवे और प्रशांत भूषण जैसे वकीलों के साथ विचार-विमर्श करेंगे.
3. देश के कई हिस्सों में शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड, ठिठुरे लोग
देश के उत्तरी क्षेत्र में गुरुवार को प्रचंड शीत लहर जारी रही, जहां ठंड लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार 'ठंडा दिन' रहा, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है.
4.बीजेपी किसान सम्मेलन: आज एमपी के किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
मध्य प्रदेश के रायसेन में आज बीजेपी का किसान सम्मेलन होगा. पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश के किसानों को वर्चुअली संबोधित करेंगे. वहीं, सीएम शिवराज सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में 1600 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे. किसान क्रेडिट कार्ड भी बांटे जाएंगे.
5. दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी को बड़ा झटका, स्पीकर ने दोबारा भेजा नोटिस
बाबूलाल मरांडी को दलबदल मामले में झटका लगा है. हाई कोर्ट के इस निर्देश के कुछ घंटे बाद ही स्पीकर की तरफ से बाबूलाल मरांडी को दोबारा नोटिस जारी किया गया है.
6. पिछले 24 घंटों में 338 लोगों की मौत, 22,889 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 22,889 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 99,79,447 हो गई है.
7. दिल्ली और राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2
दिल्ली और राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली में जहां, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. वहीं, राजस्थान में अलवर में था.
8. मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से कल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 दिसंबर को एसोचैम के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे. इस अवसर पर रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी दिया जाएगा.
9. राहुल, प्रियंका के अगले महीने से बंगाल में चुनाव प्रचार करने की संभावना : जितिन
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी कमर कस रही है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों के मुकाबले में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अगले महीने से चुनाव प्रचार शुरू करने की संभावना है.
10. असंतुष्ट नेताओं से मिलेंगी सोनिया, कमलनाथ बने सूत्रधार
बीते दिनों कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने पार्टी के नेतृत्व को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद कांग्रेस नेता दो खेमे में बंट गए थे. सूत्रों की मानें तो कई वरिष्ठ नेता नेतृत्व बदलने और चुनाव कराने के पक्ष में थे. इसी मामले को लेकर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी 23 असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करेंगी. ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका की रिपोर्ट.