हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. देश के कई राज्य भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में, जानें हर अपडेट
कोरोना महामारी के बीच भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनीं है. इसकी वजह से लोगों का बुरा हाल हो गया है. कोरोना से परेशान लोगों को अब बाढ़ से भी बचाव करना पड़ रहा है. असम, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के अलावा कई और राज्यों में भी बाढ़ ने बुरे हालात कर दिए हैं. वीडियो और तस्वीरों में देखिए कुछ राज्यों में बरसात के बाद के हालात.
2. एसओजी में 18 साल तक सेवा दी शहीद एएसआई बाबू राम ने
श्रीनगर के पांथा चौक में रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सहायक उप-निरीक्षक बाबू राम शहीद हो गए. मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी भी मारे गए. बाबू राम ने जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) में 18 साल सेवा दी.
3. विद्यार्थियों का बहुमूल्य वर्ष खराब नहीं होने देगी सरकार : निशंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई और एनईईटी (नीट) परीक्षा के आयोजन पर कहा कि, जेईई मेन 2020 और नीट, जिसे पहले अप्रैल-मई के लिए निर्धारित किया गया था, अब सितंबर में आयोजित किया जा रहा है. दोनों परीक्षाओं के सुरक्षित संचालन के लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी है. सरकार परीक्षा आयोजन के लिए कृत संकल्प है.
4. आज चौथे दिन रिया से पूछताछ कर सकती है सीबीआई
मुंबई : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज चौथे दिन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया से पूछताछ कर सकती है. इससे पूर्व सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए रविवार को लगातार तीसरे दिन तलब किया था.
5. अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट आज प्रशांत भूषण को सुनाएगा सजा
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ भूषण के खिलाफ अपना फैसला सुनाएगी. अदालत की अवमानना अधिनियम के तहत सजा के तौर पर भूषण को छह महीने तक की कैद या दो हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा हो सकती है.
6. कोरोना : पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,512 मामले, कुल आंकड़ा 36 हजार के पार
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,512 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 971 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,21,246 हो चुके हैं. इनमें से 27,74,802 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,81,975 हो चुकी है.
7. नौसेना की बढ़ेगी ताकत, पनडुब्बियों के लिए ₹ 55 हजार करोड़ की परियोजना
रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत भारत छह पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण करेगा. इसके लिए 55,000 करोड़ रुपये की वृहद परियोजना की निविदा प्रक्रिया अक्टूबर तक शुरू की जाएगी. यह मेक इन इंडिया के तहत सबसे बड़ा उपक्रम बताया जा रहा है.
8. बहराइच: ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ट्रक और ट्रैवलर में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं दस से अधिक लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग स्थित शंकर चौराहे के पास हुआ. 17 मजदूरों को लेकर जा रही ट्रैवलर, खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई.
9. विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पद्मावती का कोरोना से निधन
विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस पद्मावती का निधन हो गया है. वे 103 साल की थीं और कोरोना वायरस के चलते उनका निधन हुआ है.
10. हैदराबाद में बेटे ने मां के शव को फुटपाथ पर छोड़ा
हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय मां के शव को फुटपाथ पर छोड़ दिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे.