ETV Bharat / bharat

एलएसी पर तनाव को लेकर शीर्ष राजनीतिक नेताओं और सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 1:11 PM IST

भारत-चीन तनाव को लेकर आज शीर्ष राजनीतिक नेताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक होनी है. बैठक में कोर कमांडर स्तर की वार्ता में हुई देरी पर भी चर्चा हो सकती है.

india china
भारत चीन

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटनाओं और सीमा पर चीन के साथ चल रहे संघर्ष को लेकर दोनों देशों के शीर्ष राजनीतिक नेताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के मिलने की संभावना है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार नौसेना के अधिकरी, शीर्ष राजनीतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ आज लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की भारत-चीन सीमा की स्थिति पर चर्चा करने के बैठक करने वाले हैं.

अधिकारी इस दौरान भूटान और डोकलाम जैसे क्षेत्रों में चीनी सैन्य गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही इस स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना की तैयारियों पर भी चर्चा की जा सकती है.

बैठक में कोर कमांडर स्तर की वार्ता में हुई देरी पर भी चर्चा होगी. पहले हुई पांच वार्ताओं में कोई महत्वपूर्ण परिणाम हासिल नहीं हुआ था.

इस दौरान पूर्वी लद्दाख में चीनी आक्रमण पर भारत द्वारा की गई कार्रवाई पर चीन प्रतिक्रिया भी दे सकता है.

पढ़ें :- चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक

अधिकारियों ने हाल ही में भूटान में चीनी बिल्डअप पर चर्चा की थी, जहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले कुछ समय में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी थी.

भारत और चीन के बीच अप्रैल-मई से ही तनाव बना हुआ है, क्योंकि चीनी सेना ने पैंगोंग झील, गलवान घाटी और अन्य क्षेत्रों में घुसपैठ की. भारत ने अब कठोर सैन्य रुख अपनाया है और सीमा पर 45,000 सैनिकों को तैनात किया है.

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटनाओं और सीमा पर चीन के साथ चल रहे संघर्ष को लेकर दोनों देशों के शीर्ष राजनीतिक नेताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के मिलने की संभावना है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार नौसेना के अधिकरी, शीर्ष राजनीतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ आज लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की भारत-चीन सीमा की स्थिति पर चर्चा करने के बैठक करने वाले हैं.

अधिकारी इस दौरान भूटान और डोकलाम जैसे क्षेत्रों में चीनी सैन्य गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही इस स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना की तैयारियों पर भी चर्चा की जा सकती है.

बैठक में कोर कमांडर स्तर की वार्ता में हुई देरी पर भी चर्चा होगी. पहले हुई पांच वार्ताओं में कोई महत्वपूर्ण परिणाम हासिल नहीं हुआ था.

इस दौरान पूर्वी लद्दाख में चीनी आक्रमण पर भारत द्वारा की गई कार्रवाई पर चीन प्रतिक्रिया भी दे सकता है.

पढ़ें :- चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक

अधिकारियों ने हाल ही में भूटान में चीनी बिल्डअप पर चर्चा की थी, जहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले कुछ समय में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी थी.

भारत और चीन के बीच अप्रैल-मई से ही तनाव बना हुआ है, क्योंकि चीनी सेना ने पैंगोंग झील, गलवान घाटी और अन्य क्षेत्रों में घुसपैठ की. भारत ने अब कठोर सैन्य रुख अपनाया है और सीमा पर 45,000 सैनिकों को तैनात किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.