ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 pm
7 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:00 PM IST

1. पाकिस्तान विमान हादसे में 107 लोगों की मौत, इमरान और पीएम मोदी ने जताया दुख

पाकिस्तान के कराची में हुए विमान हादसे में 107 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान में एक विमान दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.' हादसे पर पीएम इमरान खान ने भी दुख जाहिर किया.

2. केंद्र की मदद से ममता नाखुश, कहा- नुकसान एक लाख करोड़ का, मिले 1000 करोड़

अम्फान से हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प. बंगाल के लिए जिस राशि की घोषणा की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पीएम ने एक हजार करोड़ की तत्काल मदद देने की घोषणा तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि यह पैकेज का हिस्सा है या अग्रिम राशि.

3. भारत में लॉकडाउन से बचीं करीब 78 हजार जानें : केंद्र सरकार

कोरोना महामारी के कारण गत 25 मार्च से पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के प्रसार में लॉकडाउन के प्रभाव को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण 14-29 लाख कम कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए.

4. तूफान का कहर : पीएम ने प. बंगाल व ओडिशा को दी डेढ़ हजार करोड़ रुपये की मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चक्रवात अम्फान प्रभावित पश्चिम बंगाल को एक हजार रुपये करोड़ रुपये की मदद का एलान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने ओडिशा को 500 करोड़ रुपये देने का एलान किया है. साथ ही मृतकों को दो दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

5. सीआईएससीई बोर्ड ने परीक्षा तिथि की घोषणा की

सीआईएससीई बोर्ड के लिए कक्षा 10 की शेष परीक्षाएं 2 जुलाई से 12 जुलाई 2020, जबकि 12 वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 1 जुलाई से 14 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएंगी.

6. सोनिया की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक, श्रमिकों के मुद्दे पर चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में आज विपक्षी दलों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक हो रही है, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर विस्तृत चर्चा की गई.

7. तमिलनाडु : पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का घर अधिग्रहित, संग्रहालय में होगा तब्दील

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के घर 'वेद इल्लम' को राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया. इसे पहले ही सरकारी स्मारक में बदलने के लिए एक अध्यादेश पारित किया गया था.

8. थम नहीं रही 'बस' की राजनीति, बिल को लेकर यूपी-राजस्थान में किचकिच

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बस राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान सरकार द्वारा बसों का बिल थमाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका भुगतान कर दिया है. हालांकि, राजस्थान के परिवहन मंत्री ने दावा किया है कि 36 लाख में से सिर्फ 19 लाख का भुगतान किया गया है. इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस को खूब लताडा़ है.

9. पाकिस्तान ने लगातार पांचवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने अपने नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना के कहर की जानकारी देने वाली आधिकारिक वेबसाइट Covid.gov.pk पर यह नक्शा जारी किया गया है.

10. कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक लाख की जगह मिलेंगे 10,000 रुपये

अब दिल्ली पुलिसकर्मी अगर ड्युटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं तो उन्हें मात्र 10,000 रुपये मिलेंगे. पहले यह राशि एक लाख रुपये थी.

1. पाकिस्तान विमान हादसे में 107 लोगों की मौत, इमरान और पीएम मोदी ने जताया दुख

पाकिस्तान के कराची में हुए विमान हादसे में 107 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान में एक विमान दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.' हादसे पर पीएम इमरान खान ने भी दुख जाहिर किया.

2. केंद्र की मदद से ममता नाखुश, कहा- नुकसान एक लाख करोड़ का, मिले 1000 करोड़

अम्फान से हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प. बंगाल के लिए जिस राशि की घोषणा की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पीएम ने एक हजार करोड़ की तत्काल मदद देने की घोषणा तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि यह पैकेज का हिस्सा है या अग्रिम राशि.

3. भारत में लॉकडाउन से बचीं करीब 78 हजार जानें : केंद्र सरकार

कोरोना महामारी के कारण गत 25 मार्च से पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के प्रसार में लॉकडाउन के प्रभाव को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण 14-29 लाख कम कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए.

4. तूफान का कहर : पीएम ने प. बंगाल व ओडिशा को दी डेढ़ हजार करोड़ रुपये की मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चक्रवात अम्फान प्रभावित पश्चिम बंगाल को एक हजार रुपये करोड़ रुपये की मदद का एलान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने ओडिशा को 500 करोड़ रुपये देने का एलान किया है. साथ ही मृतकों को दो दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

5. सीआईएससीई बोर्ड ने परीक्षा तिथि की घोषणा की

सीआईएससीई बोर्ड के लिए कक्षा 10 की शेष परीक्षाएं 2 जुलाई से 12 जुलाई 2020, जबकि 12 वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 1 जुलाई से 14 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएंगी.

6. सोनिया की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक, श्रमिकों के मुद्दे पर चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में आज विपक्षी दलों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक हो रही है, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर विस्तृत चर्चा की गई.

7. तमिलनाडु : पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का घर अधिग्रहित, संग्रहालय में होगा तब्दील

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के घर 'वेद इल्लम' को राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया. इसे पहले ही सरकारी स्मारक में बदलने के लिए एक अध्यादेश पारित किया गया था.

8. थम नहीं रही 'बस' की राजनीति, बिल को लेकर यूपी-राजस्थान में किचकिच

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बस राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान सरकार द्वारा बसों का बिल थमाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका भुगतान कर दिया है. हालांकि, राजस्थान के परिवहन मंत्री ने दावा किया है कि 36 लाख में से सिर्फ 19 लाख का भुगतान किया गया है. इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस को खूब लताडा़ है.

9. पाकिस्तान ने लगातार पांचवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने अपने नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना के कहर की जानकारी देने वाली आधिकारिक वेबसाइट Covid.gov.pk पर यह नक्शा जारी किया गया है.

10. कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक लाख की जगह मिलेंगे 10,000 रुपये

अब दिल्ली पुलिसकर्मी अगर ड्युटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं तो उन्हें मात्र 10,000 रुपये मिलेंगे. पहले यह राशि एक लाख रुपये थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.