ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 4 pm
4 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:01 PM IST

1. पश्चिम बंगाल दौरे के बाद ओडिशा में अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चक्रवात अम्फान के कारण हुई तबाही जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के साथ चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक में भी शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे.

2. आंध्र प्रदेश : मास्क मांगने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट सख्त, सीबीआई जांच के दिए आदेश

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने मास्क मांगने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने उस डॉक्टर को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब उसने मास्क की मांग की थी. उसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया. सरकार ने उन्हें मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया है. इनका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट करते हुए दिख रहा है. उस पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

3. ओसीआई कार्ड धारकों की भारत यात्रा पर गृह मंत्रालय ने लिया अहम फैसला

कोरोना महामारी के कारण आगामी 31 मई तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. सरकार की ओर से यात्राओं को लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसी बीच एक ताजा घटनाक्रम में गृह मंत्रालय ने ओसीआई कार्ड धारकों की भारत यात्रा पर अहम फैसला लिया है.

4. आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, फिक्की ने फैसले का स्वागत किया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ब्याज दरें घटाने का अहम एलान भी किया. इस फैसले पर भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की) ने खुशी जाहिर की है. फिक्की महासचिव दिलीप चेनॉय ने फैसले का स्वागत किया है.

5. थम नहीं रही 'बस' राजनीति, बसों के बिल पर शुरू हुई किचकिच

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बस राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान सरकार द्वारा बसों का बिल थमाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका भुगतान कर दिया है. हालांकि, राजस्थान के परिवहान मंत्री ने दावा किया है कि 36 लाख में से सिर्फ 19 लाख का भुगतान किया गया है. इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस को खूब लताड़ा है.

6. एयर इंडिया में आज से घरेलू उड़ान की बुकिंग शुरू

एयर इंडिया में आज 12.30 बजे से घरेलू उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू हो गई. यह जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी.

7. भारत में कोरोना : एक दिन में 6,088 संक्रमितों का नया रिकॉर्ड, मृतकों की संख्या 3,583

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव तेज गति पर है. इस क्रम में 24 घंटे के अंदर सामने आए 6,088 संक्रमित मरीजों का जहां नया रिकॉर्ड बना वहीं इस दौरान कुल 148 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो चुकी है और अब तक कुल 3,583 मौतें हुई हैं.

8. सोनिया की अध्यक्षता में विपक्ष की बड़ी बैठक आज, श्रमिकों के मुद्दे पर होगी चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में आज विपक्षी दलों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक होगी, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी.

9. पाकिस्तान ने लगातार पांचवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने अपने नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना के कहर की जानकारी देने वाली आधिकारिक वेबसाइट Covid.gov.pk पर यह नक्शा जारी किया गया है.

10. कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक लाख की जगह मिलेंगे 10,000 रुपये

अब दिल्ली पुलिसकर्मी अगर ड्युटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं तो उन्हें मात्र 10,000 रुपये मिलेंगे. पहले यह राशि एक लाख रुपये थी.

1. पश्चिम बंगाल दौरे के बाद ओडिशा में अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चक्रवात अम्फान के कारण हुई तबाही जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी के साथ चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक में भी शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे.

2. आंध्र प्रदेश : मास्क मांगने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट सख्त, सीबीआई जांच के दिए आदेश

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने मास्क मांगने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने उस डॉक्टर को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब उसने मास्क की मांग की थी. उसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया. सरकार ने उन्हें मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया है. इनका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट करते हुए दिख रहा है. उस पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

3. ओसीआई कार्ड धारकों की भारत यात्रा पर गृह मंत्रालय ने लिया अहम फैसला

कोरोना महामारी के कारण आगामी 31 मई तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. सरकार की ओर से यात्राओं को लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसी बीच एक ताजा घटनाक्रम में गृह मंत्रालय ने ओसीआई कार्ड धारकों की भारत यात्रा पर अहम फैसला लिया है.

4. आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, फिक्की ने फैसले का स्वागत किया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ब्याज दरें घटाने का अहम एलान भी किया. इस फैसले पर भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की) ने खुशी जाहिर की है. फिक्की महासचिव दिलीप चेनॉय ने फैसले का स्वागत किया है.

5. थम नहीं रही 'बस' राजनीति, बसों के बिल पर शुरू हुई किचकिच

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बस राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान सरकार द्वारा बसों का बिल थमाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका भुगतान कर दिया है. हालांकि, राजस्थान के परिवहान मंत्री ने दावा किया है कि 36 लाख में से सिर्फ 19 लाख का भुगतान किया गया है. इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस को खूब लताड़ा है.

6. एयर इंडिया में आज से घरेलू उड़ान की बुकिंग शुरू

एयर इंडिया में आज 12.30 बजे से घरेलू उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू हो गई. यह जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी.

7. भारत में कोरोना : एक दिन में 6,088 संक्रमितों का नया रिकॉर्ड, मृतकों की संख्या 3,583

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव तेज गति पर है. इस क्रम में 24 घंटे के अंदर सामने आए 6,088 संक्रमित मरीजों का जहां नया रिकॉर्ड बना वहीं इस दौरान कुल 148 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो चुकी है और अब तक कुल 3,583 मौतें हुई हैं.

8. सोनिया की अध्यक्षता में विपक्ष की बड़ी बैठक आज, श्रमिकों के मुद्दे पर होगी चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में आज विपक्षी दलों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक होगी, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी.

9. पाकिस्तान ने लगातार पांचवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने अपने नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना के कहर की जानकारी देने वाली आधिकारिक वेबसाइट Covid.gov.pk पर यह नक्शा जारी किया गया है.

10. कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक लाख की जगह मिलेंगे 10,000 रुपये

अब दिल्ली पुलिसकर्मी अगर ड्युटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं तो उन्हें मात्र 10,000 रुपये मिलेंगे. पहले यह राशि एक लाख रुपये थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.