हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मुंबई : मंदिरों को खोलने की मांग लेकर भाजपा का प्रदर्शन
राज्य सरकार के खिलाफ सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन की खबर सामने आई है. यहां भाजपा कार्यकर्ता राज्य में मंदिरों को खोले जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
2. उप्र में दलित बुजुर्ग को मूत्र पीने पर किया मजबूर, विरोध पर पीटा
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 65 वर्षीय एक दलित व्यक्ति को मूत्र पीने पर मजबूर करने की घटना सामने आई है. जब बुजुर्ग दलित ने ऐसा करने से मना किया, तो उन पर लाठी से हमला कर दिया गया.
3. उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित विधानसभा के सामने महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है.
4. ओडिशा समेत तटीय राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया. इसके बाद तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. आज भी उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों नरसापुर और विशाखापत्तनम समेत अन्य तटीय राज्यों में बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
5. सैन्य वार्ता में भारत ने कहा- सैनिकों को जल्द पीछे हटाए चीन
भारत-चीन सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है और विवाद का जल्द समाधान होने के आसार कम ही नजर आते हैं, क्योंकि भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं, जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी हैं.
6. उप्र : घर में सो रहीं तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब
यूपी के गोंडा जिले में तीन लड़कियों पर सोते वक्त तेजाब हमला हुआ, जिसके बाद तीनों बुरी तरह झुलस गईं.
7. बिहार चुनाव के लिए पप्पू यादव के साथ गठबंधन कर सकती है शिवसेना
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार शिवसेना लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी तक गठबंधन को लेकर किसी भी पार्टी से बातचीत नहीं हुई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन को लेकर अन्य पार्टियों के साथ बातचीत हो सकती है.
8. हाथरस मामला : पीड़िता के गांव पहुंची सीबीआई की टीम
हाथरस मामले की जांच को लेकर सीबीआई टीम पीड़िता के गांव पहुंची. टीम पीड़ित परिवार से बातचीत कर सकती है.
9. जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, ये है वजह
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में भाग ले रहे एक शख्स में किसी अस्पष्ट बीमारी के संकेत मिलने के बाद वैक्सीन ट्रायल पर रोक लगा दी गई है.
10. भागने की कोशिश में पुलिस की गोली का शिकार बना रेप का आरोपी
चेन्नई निवासी दिनेश ने चार साल की मासूम को पहले अगवा किया और फिर कथित रूप से उसका यौन उत्पीड़न किया. जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने की फिराक में थी. भनक लगने पर जब दिनेश भाग निकलने की कोशिश कर रहा था, तो पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी.