ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - नांदेड़ गुरद्वारे में दशहरा जुलूस

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 1 PM
TOP 10 @ 1 PM
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 1:15 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों को लेकर विधान सभा का विशेष सत्र जारी, शिअद-आप का प्रदर्शन

केंद्र द्वारा स्वीकृत कृषि बिल के पुरजोर विरोध के बाद पंजाब सरकार का दो दिवसीय विधान सभा सत्र शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि हम किसानों की मुश्किल का हल निकाल कर ही दम लेंगे, भले ही केंद्र सरकार को बर्खास्त कर दे.

2. पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ जारी

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पहुंचे हैं, जहां उनसे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में पैसों की गड़बड़ी को लेकर पूछताछ की जा रही है.

3. मध्यप्रदेश : कमलनाथ की इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी, भाजपा का मौन उपवास

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो गईं हैं. ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा पहुंचे कमलनाथ ने सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. जिसे लेकर इमरती देवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दो घंटे के मौन व्रत पर हैं.

4. आठवें दौर की सैन्य वार्ता, जवानों के पीछे हटने पर फैसला संभव

दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत अगले सप्ताह हो सकती है,जिसमें पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सकता है. इससे पहले 12 अक्टूबर को सातवें दौर की वार्ता के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी में कोई सफलता नहीं मिली है.

5. महाराष्ट्र एसडीएमए करे नांदेड़ गुरद्वारे में दशहरा जुलूस पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र एसडीएमए को ऐतिहासिक नांदेड़ गुरद्वारे में दशहरा जुलूस निकालने पर फैसला लेने को कहा है. एसडीएमए को जमीनी स्थिति के आधार पर निर्णय करना होगा.

6. कम हो रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटें में मिले 55,722 संक्रमित

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. डेढ़ महीने में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है. देश में 7,72,055 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है. वहीं 66,63,608 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

7. उत्तर प्रदेश : मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बलिया में बीते 15 अक्टूबर को कोटा आवंटन की लड़ाई में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी धीरेंद्र को एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ के जनेश्वर पार्क से गिरफ्तार किया. धीरेंद्र को बलिया लाया गया है, जहां उसे जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

8. महाराष्ट्र : पवार बोले- राज्य कर रहा ऐतिहासिक आर्थिक संकट का सामना

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार के पास राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए ऋण लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए खुद मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला किया है.

9. बिहार में 'चिराग' से जलेगी 'लालटेन', तेजस्वी हैं तैयार !

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने उल्टी गिनती शुरू कर दी है. चुनाव में अब काफी कम समय बचा है और नेताओं का चुनावी दौरा भी खूब हो रहा है. राजनीतिक बयानबाजियां भी जमकर हो रही हैं.

10. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान घायल

पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानूनों को लेकर विधान सभा का विशेष सत्र जारी, शिअद-आप का प्रदर्शन

केंद्र द्वारा स्वीकृत कृषि बिल के पुरजोर विरोध के बाद पंजाब सरकार का दो दिवसीय विधान सभा सत्र शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि हम किसानों की मुश्किल का हल निकाल कर ही दम लेंगे, भले ही केंद्र सरकार को बर्खास्त कर दे.

2. पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ जारी

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पहुंचे हैं, जहां उनसे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में पैसों की गड़बड़ी को लेकर पूछताछ की जा रही है.

3. मध्यप्रदेश : कमलनाथ की इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी, भाजपा का मौन उपवास

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो गईं हैं. ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा पहुंचे कमलनाथ ने सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. जिसे लेकर इमरती देवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दो घंटे के मौन व्रत पर हैं.

4. आठवें दौर की सैन्य वार्ता, जवानों के पीछे हटने पर फैसला संभव

दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत अगले सप्ताह हो सकती है,जिसमें पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सकता है. इससे पहले 12 अक्टूबर को सातवें दौर की वार्ता के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी में कोई सफलता नहीं मिली है.

5. महाराष्ट्र एसडीएमए करे नांदेड़ गुरद्वारे में दशहरा जुलूस पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र एसडीएमए को ऐतिहासिक नांदेड़ गुरद्वारे में दशहरा जुलूस निकालने पर फैसला लेने को कहा है. एसडीएमए को जमीनी स्थिति के आधार पर निर्णय करना होगा.

6. कम हो रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटें में मिले 55,722 संक्रमित

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. डेढ़ महीने में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है. देश में 7,72,055 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है. वहीं 66,63,608 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

7. उत्तर प्रदेश : मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बलिया में बीते 15 अक्टूबर को कोटा आवंटन की लड़ाई में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी धीरेंद्र को एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ के जनेश्वर पार्क से गिरफ्तार किया. धीरेंद्र को बलिया लाया गया है, जहां उसे जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

8. महाराष्ट्र : पवार बोले- राज्य कर रहा ऐतिहासिक आर्थिक संकट का सामना

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार के पास राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए ऋण लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए खुद मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला किया है.

9. बिहार में 'चिराग' से जलेगी 'लालटेन', तेजस्वी हैं तैयार !

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने उल्टी गिनती शुरू कर दी है. चुनाव में अब काफी कम समय बचा है और नेताओं का चुनावी दौरा भी खूब हो रहा है. राजनीतिक बयानबाजियां भी जमकर हो रही हैं.

10. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान घायल

पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.