गुवाहाटीः असम पुलिस ने जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के मोस्ट वांटेड आतंकी अजहरुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि अजहर 2014 में हुए बर्धमान बम धमाकों में शामिल था.
अजहर असम पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था. वह 2013 में आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. पुलिस ने अजहर को असम के बारपेटा जिले के रौमारी (Roumari) से गिरफ्तार किया है.
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए भवानीपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी दीपक बोरगोयारी और उनकी टीम ने बारपेटा के एसपी डॉ. रॉबिन कुमार के नेतृत्व में JMB के आतंकी को उसके घर से बुधवार रात में गिरफ्तार किया.
पुलिस ने अजहर को जिला और सत्र अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में रखने की अनुमति दे दी.
पढ़ें-दिल्ली में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी! रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आपको बता दें कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजहर तेलंगाना से असम जा रहा था. इसके चलते उसकी गिरफ्तारी हो पाई. फिलहाल पुलिस आतंकी अजहर से पूछताछ कर रही है.
बता दें, बरपेटा जिले का रौमारी गांव JMB आतंकियों का गढ़ बन चुका है. असम में आतंकवाद का मुख्य आरोपी शाहनूर आलम भी पास के ही चाट्ला गांव का है.
इससे पहले पुलिस ने दो JMB आतंकियों, कसीमुद्दीन और अकरम अली को भी उसी गांव से गिरफ्तार किया था. एक अन्य आतंकवादी शाहिद उल इस्लाम जो फिलहाल बांग्लादेश में जेल में बंद है, उसे भी उसी गांव से गिरफ्तार किया गया था.