ETV Bharat / bharat

आतंकी संगठन जेएमबी और बर्धमान धमाके का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - मोस्ट वांटेड आतंकी अजहर उद्दीन अहमद

असम पुलिस ने बर्धमान बम धमाकों में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकी अजहरुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है. अजहर असम पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था. पढ़ें पूरी खबर...

मोस्ट वांटेड आतंकी अजहर उद्दीन अहमद
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 3:26 PM IST

गुवाहाटीः असम पुलिस ने जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के मोस्ट वांटेड आतंकी अजहरुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि अजहर 2014 में हुए बर्धमान बम धमाकों में शामिल था.

अजहर असम पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था. वह 2013 में आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. पुलिस ने अजहर को असम के बारपेटा जिले के रौमारी (Roumari) से गिरफ्तार किया है.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए भवानीपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी दीपक बोरगोयारी और उनकी टीम ने बारपेटा के एसपी डॉ. रॉबिन कुमार के नेतृत्व में JMB के आतंकी को उसके घर से बुधवार रात में गिरफ्तार किया.

MB कामोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार

पुलिस ने अजहर को जिला और सत्र अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में रखने की अनुमति दे दी.

पढ़ें-दिल्ली में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी! रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

आपको बता दें कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजहर तेलंगाना से असम जा रहा था. इसके चलते उसकी गिरफ्तारी हो पाई. फिलहाल पुलिस आतंकी अजहर से पूछताछ कर रही है.

बता दें, बरपेटा जिले का रौमारी गांव JMB आतंकियों का गढ़ बन चुका है. असम में आतंकवाद का मुख्य आरोपी शाहनूर आलम भी पास के ही चाट्ला गांव का है.

इससे पहले पुलिस ने दो JMB आतंकियों, कसीमुद्दीन और अकरम अली को भी उसी गांव से गिरफ्तार किया था. एक अन्य आतंकवादी शाहिद उल इस्लाम जो फिलहाल बांग्लादेश में जेल में बंद है, उसे भी उसी गांव से गिरफ्तार किया गया था.

गुवाहाटीः असम पुलिस ने जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के मोस्ट वांटेड आतंकी अजहरुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि अजहर 2014 में हुए बर्धमान बम धमाकों में शामिल था.

अजहर असम पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था. वह 2013 में आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. पुलिस ने अजहर को असम के बारपेटा जिले के रौमारी (Roumari) से गिरफ्तार किया है.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए भवानीपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी दीपक बोरगोयारी और उनकी टीम ने बारपेटा के एसपी डॉ. रॉबिन कुमार के नेतृत्व में JMB के आतंकी को उसके घर से बुधवार रात में गिरफ्तार किया.

MB कामोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार

पुलिस ने अजहर को जिला और सत्र अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में रखने की अनुमति दे दी.

पढ़ें-दिल्ली में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी! रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

आपको बता दें कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजहर तेलंगाना से असम जा रहा था. इसके चलते उसकी गिरफ्तारी हो पाई. फिलहाल पुलिस आतंकी अजहर से पूछताछ कर रही है.

बता दें, बरपेटा जिले का रौमारी गांव JMB आतंकियों का गढ़ बन चुका है. असम में आतंकवाद का मुख्य आरोपी शाहनूर आलम भी पास के ही चाट्ला गांव का है.

इससे पहले पुलिस ने दो JMB आतंकियों, कसीमुद्दीन और अकरम अली को भी उसी गांव से गिरफ्तार किया था. एक अन्य आतंकवादी शाहिद उल इस्लाम जो फिलहाल बांग्लादेश में जेल में बंद है, उसे भी उसी गांव से गिरफ्तार किया गया था.

Intro:Body:

Assam Police Arrested one JMB( Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) operatives from Barpeta District. 



Police arrested one Azahar Uddin Ahmed, from Roumari in Barpeta District. Azahar Uddin Ahmed who was involved in Burdwan Blast, taken to 7 days Police Custody. Azahar Uddin who joined JMB in 2013, was in Most Wanted list of Assam Police and NIA. On specific inputs recieved from intelligence Bhawanipur Police Station OC Deepak Borgayari and his team lead by Barpeta SP Dr. Robin Kumar arrested the JMB operatives from his Home yeasterday night. He was presented before the District and Sessions Court Bajali where the Court given permissions to take him 7 Days Police Custody. Police and Intelligence recieved the information which lead to his Arrest, while he was travelling from Telengana to Assam. Police Interrogating Azahar Uddin for further investigation.



The Roumari Village in Barpeta Districts Turned to a hub of the JMB Operatives. Shahanur Alam who is the Main Accused for Jehadi Terrorism in Assam Also hails from the nearby place called Chatla Village.



Earlier Police Arrested two JMB Operatives, Kasimuddin and Akram Ali from the Village. Another Most wanted Top JMB operatives Shahidul Islam who is in West Bengal Central Jail now also hails from the same Village. Shahidul Islam was involved in Burdwan Khagragarh Blast.  



BYTE: AINUL HAQUE ( PRESIDENT, Assam Village Defence Force) 


Conclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.